विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन 2025 का हुआ समापन। एशिया से सैय्यद दानिश ने शिखर सम्मेलन का किया नेत्तृत्व
विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन (World Knowledge Summit) 2025 का समापन भव्य तरीके से किया गया। ये आयोजन स्पेन के मेड्रिड में 7-9 मई 2025 तक आयोजित किया गया। 25 May को इसे वर्चुअल मोड में आयोजित किया गया। इस मौके पर सैय्यद दानिश ने कहा यह प्रतिष्ठित वैश्विक मंच ज्ञान, नवाचार और सहयोग के आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए विश्व भर के विचारकों, वैज्ञानिकों, नीति निर्माताओं और उद्यमियों को एक साथ लाएगा। इस वर्ष का शिखर सम्मेलन, जिसका विषय है "ज्ञान से प्रगति: एक सतत भविष्य का निर्माण", कृत्रिम बुद्धिमत्ता, मानवता, शांति और समावेशी शिक्षा जैसे क्षेत्रों में अग्रणी विचारों पर केंद्रित किया गया। सम्मेलन में एशिया समेत कई देशों से लोग जुड़ें। वक्ताओं द्वारा प्रेरणादायक व्याख्यान, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, शांति व मानवता जैसे विषय पर लोगों को संबोधित किया गया। अगली पीढ़ी के नेताओं के लिए कार्यशालाएँ और विचार-मंथन हुआ। शिखर सम्मेलन के आयोजक, विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष, डॉ. ओमर अलकान्तरा थे जो कई वर्षों से इस तरह का शिखर सम्मेलन आयोजित कर रहे हैं। डॉ0 ओमर अलकान्तरा ने अपने संबोधन में कहा कि "विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन 2025 मानवता के सामने मौजूद जटिल चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करेगा। हमारा लक्ष्य ज्ञान के लोकतंत्रीकरण और सहयोगी नवाचार को बढ़ावा देना है। डॉ0 ओमर अलकान्तरा ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 जून 2025 को अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा जहां वक्ताओं समेत इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले तमाम लोगों को सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। डॉ0 ओमर अलकान्तरा ने बताया कि विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन का मकसद है शांति स्थापित करना और लोगों के जीवन को बदलना है।
0 Response to "विश्व ज्ञान शिखर सम्मेलन 2025 का हुआ समापन। एशिया से सैय्यद दानिश ने शिखर सम्मेलन का किया नेत्तृत्व"
एक टिप्पणी भेजें