बिहार में कांग्रेस सिर्फ लालू जी का झोला धोने वाली पार्टी है, इनका न तो कोई जनाधार है और न ही कोई अपना संगठन, 2021 के तारापुर उप-चुनाव में जब अकेले लड़ी तो मात्र दो हजार वोट मिले- अमित विक्रम, प्रवक्ता
*दिनांक: 03 मई, 2025*
पटना। जन सुराज पार्टी के प्रवक्ता अमित विक्रम ने बिहार में कांग्रेस की स्थिति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में कांग्रेस केवल राजद की झोला धोने वाली पार्टी है। बिहार में कांग्रेस का न तो कोई जनाधार है और न ही अपना कोई संगठन। यह बात इसी बात से साबित हो जाती है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जो करीब 2 साल तक पद पर रहे, लेकिन न तो जिलों में कमेटी बना पाए और न ही प्रदेश स्तर पर। हाल ही में चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष को बदला, नया प्रभारी नियुक्त किया, फिर भी राज्य समिति का गठन नहीं हो पा रहा है। इसलिए हम स्पष्ट रूप से मानते हैं कि पिछले 30-35 वर्षों से कांग्रेस बिहार में राजद का झोला धो रही है। एक बार उन्होंने 2021 का उप-चुनाव अपने दम पर लड़ने की कोशिश की थी, लेकिन वहां उन्हें कितने वोट मिले, यह सभी जानते हैं।
इसके साथ ही प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य गजेंद्र मांझी ने कहा कि कांग्रेस ने 40 साल तक बिहार पर शासन किया। विकास और सामाजिक न्याय के मापदंडों पर कांग्रेस की विफलता के कारण लोगों ने लालू यादव को चुना। लेकिन पिछले 35 सालों में लालू जी के जंगल राज और नीतीश कुमार के अफसर राज से लोग तंग आ चुके हैं और इस बार लोग बदलाव के लिए तैयार हैं।
0 Response to "बिहार में कांग्रेस सिर्फ लालू जी का झोला धोने वाली पार्टी है, इनका न तो कोई जनाधार है और न ही कोई अपना संगठन, 2021 के तारापुर उप-चुनाव में जब अकेले लड़ी तो मात्र दो हजार वोट मिले- अमित विक्रम, प्रवक्ता"
एक टिप्पणी भेजें