भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोशल मीडिया, आईटी सेल की कार्यशाला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल हुए शामिल
*बिहार प्रभारी विनोद तावड़े भी कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में हुए शामिल, कहा - सोशल मीडिया के जरिये सरकार के जनहित कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं*
*जनता-जनार्दन और एनडीए के बीच का सेतु है सोशल मीडिया एवं आईटी सेल : डॉ. दिलीप जायसवाल*
*सोशल मीडिया वर्तमान में जनता से जुड़ने का सबसे सशक्त माध्यम: डॉ. दिलीप जायसवाल*
*भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कार्यशाला में सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात, अपनी विचारधारा आम जनमानस तक पहुंचाने का किया आह्वान*
पटना, 26 अप्रैल। भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में आज सोशल मीडिया एवं आईटी सेल कार्यशाला आयोजित की गई। इस बैठक के उद्घाटन सत्र में बिहार प्रभारी विनोद तावड़े उपस्थित रहे तो समापन सत्र में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
इस बैठक में शामिल विभिन्न जिलों से आए सोशल मीडिया संयोजकों एवं सह संयोजकों से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने विस्तृत चर्चा की और आगामी चुनाव के लिए इसकी प्रमुखता को रेखांकित किया।
बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े इस सोशल मीडिया और आईटी सेल की कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में शामिल हुए और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया की भूमिका और उसके क्रियान्वयन पर महत्वपूर्ण चर्चा की।
उन्होंने कहा, "हमारी कोशिश हो कि हम इस माध्यम का उचित उपयोग करते हुए एनडीए सरकार के जनहितकारी कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएँ और पूर्ववर्ती सरकारों के गुंडाराज से भी नई पीढ़ी को अवगत करवाएं।"
कार्यशाला के समापन सत्र को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज के दौर में सोशल मीडिया वर्तमान में जनता से जुड़ने का सबसे सशक्त माध्यम बन गया है, इस कारण हमें भी इसके उपयोग में महारथ हासिल करना होगा। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल युग में सोशल मीडिया राजनीतिक कार्यकर्ताओं और खासतौर से भाजपा के तकनीकी विशेषज्ञ कार्यकर्ता इसका उपयोग एनडीए के किए गए विकास, सुशासन, गरीब कल्याण और जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए करें।
उन्होंने कहा, "अपनी बात, अपनी विचारधारा और सरकार के कार्यों को आम जनमानस तक सहजता और सरलता के साथ शीघ्रता से पहुंचाने में सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है।"
उन्होंने उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि एनडीए सरकार की जनहितैषी नीतियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हमें पूरी निपुणता के साथ करना होगा। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव के लिए सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को पूरी तरह सक्रिय रहने की अपील करते हुए कहा कि हमें सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर सक्रिय रहना होगा।
इस कार्यशाला में सोशल मीडिया संयोजक अनमोल शोभित, आईटी सेल के संयोजक विकास मेहता सहित विभिन्न मंच, मोर्चा के प्रमुख और सोशल मीडिया और आईटी सेल के कार्यकर्ता शामिल थे।
0 Response to "भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोशल मीडिया, आईटी सेल की कार्यशाला, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल हुए शामिल"
एक टिप्पणी भेजें