भाजपा के संगठन के तर्ज पर काम कर रही है ईडी: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू
*भाजपा की विंग के तौर पर काम कर रही है ईडी: कृष्णा अल्लावारू*
*भाजपा मोदी के कुचक्रों से नहीं डरते हैं कांग्रेस के नेता: प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम*
*ईडी के दुरूपयोग को बंद करें भाजपा : प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम*
*पटना, बुधवार, 16 अप्रैल, 2025*
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेता पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी एवं देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी पर दाखिल चार्जशीट पर आज बिहार कांग्रेस ने पटना इनकम टैक्स से विरोध मार्च शुरू कर ईडी कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस के नेतागण गगनभेदी नारों से केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा का विरोध कर रहे थे।
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम कर रहे थे।
प्रदर्शन के दौरान प्रतिरोध मार्च निकाल कर कांग्रेस के नेता ईडी कार्यालय पहुंचे और उसके मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए और ईडी के कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ केंद्र की भाजपा सरकार के शह पर प्रतिशोधात्मक कार्रवाई पर जमकर नारेबाजी की।
प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारू ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि ईडी भाजपा के आनुषांगिक संगठन के तर्ज पर कांग्रेस के खिलाफ प्रतिशोध में काम कर रही है। देश में कई भाजपा नेताओं पर मनी लॉन्ड्रिंग और पैसों को लेकर मामले चल रहे हैं लेकिन हर बार कांग्रेस या विपक्ष के नेताओं को ही ईडी निशाना बनाती है। पिछले दस वर्षों में ईडी ने 190 नेताओं पर केस दर्ज किए हैं लेकिन जो भाजपा में शामिल हो गए उन मामलों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। ईडी के कार्रवाईयों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब जब देश में महंगाई, बेरोजगारी और अराजकता फैलती है तब तब ईडी का इस्तेमाल करके केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार लोगों का ध्यान भटकाने लगती है। काग्रेस जब जनहित के मुद्दों पर केंद्रीय सत्ता को घेरती है तब तब भाजपा प्रतिशोध में कार्रवाई का दबाव बनाती है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि ईडी की ताजा कार्रवाई बिहार के चुनावों को देखते हुए भाजपा और नरेंद्र मोदी की चाल है ताकि महागठबंधन को अस्थिर किया जा सकें। नेशनल हेराल्ड के मामले में नाहक हमारे शीर्ष नेताओं को परेशान किया जाता है और घंटों पूछताक्ष के नाम पर बैठाकर उन्हें मानसिक प्रताड़ना देने का कुत्सित प्रयास किया जाता है।उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के हमारे शीर्ष नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी मजबूत और जीवट नेता हैं वें ऐसी कार्रवाइयों से नहीं डरते हैं वें देश की एकता, अखंडता और मूल मुद्दे महंगाई, बेरोजगारी और सांप्रदायिकता के खिलाफ भाजपा एनडीए सरकार से लड़ते रहेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के विधानमंडल दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि लोकतंत्र में सवाल पूछना विपक्ष का अधिकार है लेकिन आज केंद्रीय सत्ता ऐसे सवालों से घबड़ाकर हमारे नेताओं पर ईडी सीबीआई भेजकर उन्हें धमकाने का काम करती है जो कि लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। मौजूदा सरकार के खिलाफ कांग्रेस के द्वारा उठाएं जा रहे जनहित के मुद्दों पर चिढ़ कर ये बदले की भावना से प्रेरित कार्रवाई है।
बिहार कांग्रेस के सह प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने कांग्रेस को परेशान करने के लिए लगातार संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है जो कि गलत और असंवैधानिक है।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि आज बिहार के सभी जिलों में भी जिला इकाइयों द्वारा जिला समाहरणालय के बाहर प्रदर्शन किया गया और विरोध मार्च निकाल कर केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा ईडी के दुरूपयोग और चार्जशीट दाखिल करने की दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी एवं विरोध किया गया।
ईडी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन में विरोध प्रर्दशन में विधान मंडल दल के नेता डा0 शकील अहमद खान, विधान परिषद में कांग्रेस दल के नेता डा0 मदन मोहन झा, ए.आई.सी.सी के सचिव सह प्रभारी शहनवाज आलम, मोती लाल शर्मा, प्रतिमा कुमारी दास, प्रेमचन्द्र मिश्रा, राजेश राठौड़, संजीव प्रसाद टोनी, अजय चौधरी, बंटी चौधरी, डा0 हरखू झा, निर्मल वर्मा, राज कुमार राजन, मुन्ना शाही, नागेन्द्र कुमार विकल, डा0 संजय यादव, राजेश कुमार सिन्हा तारानन्द सदा, शरवत जहां फातमा, मंजीत आनन्द साहू, गुंजन पटेल, चन्द्र प्रकाश सिंह ,कुमार आशीष, शकीलुर रहमान, रामायण प्रसाद यादव, सौरभ सिन्हा, ज्ञान रंजन, आशुतोष शर्मा, ललन यादव, सत्येन्द्र कुमार सिंह, राज कुमार गुप्ता, कैसर खान, अरविन्द लाल रजक, सूरज सिन्हा, कमलदेव नारायण शुक्ला ,अशोक गगन, निधि पाण्डेय, उमेश कुमार राम, सिद्धार्थ क्षत्रिय, राजीव मेहता, अखिलेश्वर सिंह, आदित्य पासवान, दीपक पटेल,मनोज शर्मा, पंकज यादव, शरीफ रंगरेज, कुंदन गुप्ता, वैद्यनाथ शर्मा, उदय शंकर पटेल, राहुल पासवान,राजेन्द्र चौधरी, सुनील कुमार सिंह, गुरूदयाल सिंह, सुदय शर्मा, संजय पाण्डेय, संतोष श्रीवास्तव, मृणाल अनामय ,वसी अख्तर, असफर अहमद, मो0 शाहनवाज, दुर्गा प्रसाद, मनोज शर्मा, प्रदुम्न यादव, विमलेश तिवारी, नदीम अंसारी, अब्दुल वाकी सज्जन, पंकज यादव, विशाल झा, रवि गोल्डन, फिरोज हसन, संजय महाराज,सहित सैकड़ो की संख्या में अन्य नेतागण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहें।
0 Response to "भाजपा के संगठन के तर्ज पर काम कर रही है ईडी: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू"
एक टिप्पणी भेजें