देशभर के निजी विद्यालयों में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, एक मिनट का मौन और ऑनलाइन शोक सभा का सफल आयोजन

देशभर के निजी विद्यालयों में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, एक मिनट का मौन और ऑनलाइन शोक सभा का सफल आयोजन

26 अप्रैल। देश की रक्षा में बलिदान देने वाले पहलगाम के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु, Private Schools and Children Welfare Association के तत्वावधान में तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद के नेतृत्व में देशभर के निजी विद्यालयों में एक मिनट का मौन एवं ऑनलाइन शोक सभा का आयोजन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

सुबह विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने एकत्र होकर शहीदों को नमन किया और एक मिनट का मौन रखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत, प्रातः 11:00 बजे आयोजित ऑनलाइन शोक सभा में देशभर से सैकड़ों विद्यालयों के प्रतिनिधि, शिक्षक और छात्रगण सम्मिलित हुए।

शोक सभा का संचालन स्वयं राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा,
“देश के वीर सपूतों का बलिदान हमारी स्मृतियों में सदैव अमर रहेगा। आज की युवा पीढ़ी को उनके त्याग और समर्पण से प्रेरणा लेनी चाहिए। एकजुट होकर ही हम अपने देश की अखंडता और गौरव की रक्षा कर सकते हैं।”

कार्यक्रम के दौरान शहीदों के सम्मान में प्रार्थना की गई तथा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत गीतों एवं विचारों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में मौजूद सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्र की सेवा में जीवन समर्पित करने का संकल्प भी लिया।

Private Schools and Children Welfare Association द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि का प्रतीक बना, बल्कि देशभर के विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता और कृतज्ञता की भावना को भी मजबूती प्रदान करने वाला अवसर सिद्ध हुआ।

संघ ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी विद्यालयों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया है।

0 Response to "देशभर के निजी विद्यालयों में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, एक मिनट का मौन और ऑनलाइन शोक सभा का सफल आयोजन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article