जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आयकर गोलम्बर से पटना डाकबंगला चौराहा तक नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया।

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आयकर गोलम्बर से पटना डाकबंगला चौराहा तक नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया।

पटना 25 अप्रैल, 2025
आज महागठबंधन की ओर से पटना के आयकर गोलम्बर (जे0 पी0) प्रतिमा स्थल से पटना के डाक बंगला चौराहा तक नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में तथा मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए कैंडल मार्च निकाला  गया। और मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की गई।
      डाक बंगला चौराहा पर अपने संबोधन में नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से मिटाने के लिए भारत सरकार जो भी कदम उठाएगी हमलोग उसके साथ  खड़े हैं। आतंकवादियों के द्वारा की गई इस तरह की कार्रवाई इंसान और इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना है ,  और इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम होगी।
इन्होंने कहा कि महागठबंधन  आज मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित तथा परिवार के साथ जुड़ता दिखाने के लिए हम सभी एकजुट हुए हैं। 
     ‌तेजस्वी ने आगे कहा कि कल सर्वदलीय बैठक में भी विपक्षी दलों ने आतंकवाद को समाप्त करने के लिए सरकार को पूरे समर्थन देने की घोषणा की है ,देश की सुरक्षा के मामले में पूरा देश एकजुट है और हम सभी मृतकों के  प्रति संवेदना और उनके परिवार के  के साथ अपनी सहानुभूति प्रकट करते हैं।
  ‌इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल की ओर से श्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, सांसद श्री संजय यादव, पूर्व मंत्री श्री श्री अशोक कुमार सिंह,आलोक कुमार मेहता, डॉ रामानंद यादव, समीर महासेठ, डॉ शमीम अहमद,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तनवीर हसन, प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू, विधायक मो निहालुद्दीन, मो कामरान, प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, पटना जिला अध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव, महानगर अध्यक्ष महताब आलम,कांग्रेस पार्टी से प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेश राम, विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान, प्रेमचंद मिश्रा, शशि रंजन, भाकपा माले से कामरेड कुणाल,  धीरेंद्र झा,के डी‌ यादव, सी पीआई से कामरेड राम बाबु  कुमार,सूर्यकांत पासवान, वीआईपी से श्री मुकेश सहनी, बाल गोविंद, सी पीआई एम से कामरेड अरुण मिश्रा, गणेश सिंह, मनोज कुमार चंद्रवंशी, मंजुल दास, राष्ट्रीय जनता दल से अरुण कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिन्हा, मदन शर्मा, डॉ प्रेम कुमार गुप्ता, भाई अरुण कुमार, संजय यादव प्रोफेसर चंद्रदीप, नंदू यादव, इंजीनियर अशोक यादव, निर्भय कुमार अंबेडकर, प्रमोद कुमार राम,राजेश यादव, कुमर राय, महेंद्र प्रसाद विद्यार्थी, अशोक कुमार गुप्ता, गगन कुमार, अरविंद साहनी, जेम्स कुमार यादव,सरदार रणजीत सिंह, उपेंद्र चंद्रवंशी, गणेश कुमार यादव, शिवेंद्र तांती, विक्रांत राय, दिनेश पासवान,विमल राय, जितेंद्र कुमार,मनोज कुमार, रोहित यादव सहित सैकड़ो की संख्या में महागठबंधन के नेता कैंडिल मार्च में शामिल हुए।
प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि पटना सहित पूरे राज्यभर के जिला मुख्यालयों पर महागठबंधन की ओर कैंडिल मार्च निकालकर मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की गई और परिवार के साथ एकजुटता दिखाई गई । और आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया गया।

0 Response to "जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आयकर गोलम्बर से पटना डाकबंगला चौराहा तक नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया।"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article