बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी: नालंदा को हराकर पटना ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
BCA पटना 02/04/2025 : बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी 2024-25 के पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पटना ने नालंदा को 54 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह मुकाबला जानकी स्टेडियम, सीतामढ़ी में खेला गया, जिसमें पटना की टीम ने संतुलित प्रदर्शन किया और जीत हासिल की।
पटना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 305 रन बनाए। टीम के कप्तान आकाश राज राज ने शानदार पारी खेलते हुए 125 गेंदों पर 133 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 6 छक्के शामिल थे। उनके अलावा अनिमेष अनुज कुमार ने 70 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 64 रन का योगदान दिया। हर्ष पप्पू वर्धन ने 28 गेंदों में 2 चौकों की सहायता से 21 रन बनाए, जबकि अन्य बल्लेबाजों ने छोटे लेकिन उपयोगी योगदान दिए, जिससे टीम का स्कोर 300 के पार पहुंचा।
नालंदा की गेंदबाजी में अरनव नवल किशोर सबसे सफल रहे। उन्होंने 10 ओवर में 62 रन देकर 4 विकेट चटकाए। नमन सत्येंद्र गौरव और हर्षित कुणाल राज ने 2-2 विकेट लिए, जबकि आदित्य महेश कुमार को 1 सफलता मिली।
306 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नालंदा की टीम 42.4 ओवर में 251 रनों पर ऑलआउट हो गई। नमन सत्येंद्र गौरव ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों पर 9 छक्के और 3 चौके लगाकर 73 रन बनाए। इसके अलावा, अर्णव नवल किशोर ने 28, कप्तान सिद्धार्थ परमेश्वर कुमार ने 30, कुश अनिल कुमार ने 17, गौतम राकेश कुमार ने 8, ए एस गौरव ने 6, लव अनिल कुमार ने 27, राजीव रमेश रंजन ने 1, आदित्य महेश कुमार ने 37 और हर्षित कुणाल राज ने 10 रन का योगदान दिया। हालांकि, इन पारियों के बावजूद टीम लक्ष्य से दूर रह गई।
पटना की गेंदबाजी में कप्तान आकाश राज राज ने गेंद से भी प्रभावी प्रदर्शन किया और 10 ओवर में 52 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। सत्येंद्र कुंदन कुमार और सूरज कुमार कश्यप ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अभिनाश सिंह को 1 विकेट मिला।
इस जीत के साथ पटना टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम का संतुलित प्रदर्शन उन्हें आगे के मुकाबलों में भी मजबूत दावेदार बनाता है
0 Response to "बीसीए मेंस अंडर-23 वनडे ट्रॉफी: नालंदा को हराकर पटना ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश"
एक टिप्पणी भेजें