पटना में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स - 2025 की टाॅर्च यात्रा 01 एवं 02 मई को

पटना में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स - 2025 की टाॅर्च यात्रा 01 एवं 02 मई को


पटना, 30.04.2025: खेलो इण्डिया यूथ गेम्स - 2025 के आयोजन से पूर्व आयोजन के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जनजागरण हेतु राज्य के सभी जिलों में टाॅर्च यात्रा किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत दिनांक 01 मई एवं 02 मई को पटना के विभिन्न क्षेत्रों में टाॅर्च भ्रमण, प्रदर्शन, परेड तथा विभिन्न गतिविधियों आदि का आयोजन किया जाएगा। 
  पटना में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स - 2025 का टाॅर्च दिनांक 01 मई को संध्या 6.30 बजे 8.00 बजे तक जे0पी0 गंगा पथ (मरीन ड्राइव), पुलिस चेकपोस्ट के नजदीक आम लोगों के लिए टाॅर्च प्रदर्शित एवं अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी। 
  दिनांक 02 मई को प्रातः 6.30 बजे से टाॅर्च परेड का आयोजन शहीद स्मारक (बिहार विधान मंडल के समीप) से ईको पार्क तक खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, कलाकारों, विद्यालय के छात्र-छात्राओं आदि द्वारा किया जाएगा तथा ईको पार्क गेट पर टाॅर्च को आम लोगों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा, जिसमें जिला पदाधिकारी, पटना सहित कई वरीय पदाधिकारी भी भाग लेंगे। स्थानीय कलाकारों एवं खिलाड़ियों द्वारा कई गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी। दिनांक 02 मई की संध्या 6.30 बजे से 8.00 बजे तक गाँधी मैदान गेट नं0-1 के समीप टाॅर्च आम लोगों के लिए प्रदर्शित की जाएगी तथा अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त पटना के विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों यथा-गोलघर, सभ्यता द्वार, बापू टावर, पुरानी सचिवालय आदि स्थानों पर भी टाॅर्च का भ्रमण होगा। 
  ज्ञात हो कि दिनांक 04 मई से 15 मई तक बिहार के 05 शहरों में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से लगभग दस हजार खिलाड़ी, प्रशिक्षक, सपोर्ट स्टाफ, तकनीकी पदाधिकारी आदि भाग लेंगे। 
  पटना में पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग, पटेल स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स, दीघा, आई0ए0एस0 भवन, हवाई अड्डा, ज्ञान भवन, गाँधी मैदान, जे0पी0 गंगा पथ (मरीन ड्राईव) एवं BSAP-5 मिथिलेश स्टेडियम, फुलवारीशरीफ में कुल-11 खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

0 Response to "पटना में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स - 2025 की टाॅर्च यात्रा 01 एवं 02 मई को"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article