पटना : BSPHCL एनर्जी पार्क पटेल नगर रोड नंबर 1में ईशान किशन क्रिकेट अकादमी का हुआ उद्घाटन

पटना : BSPHCL एनर्जी पार्क पटेल नगर रोड नंबर 1में ईशान किशन क्रिकेट अकादमी का हुआ उद्घाटन

BSPHCL एनर्जी पार्क पटेल नगर रोड नंबर 1में ईशान किशन क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन क्रिकेटर ईशान किशन कमिश्नर प्रत्य अमृत, कोच इशांक जग्गी  के मौजदूगी में फीता काटकर किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में विकास आयुक्त, प्रत्यय अमृत कोच इशांक जग्गी थे। ईशान किशन अकादमी के प्लेयर से बात करते हुए बोले आप लोग अच्छे से क्रिकेट को समझे और प्रैक्टिस करे जो आपके कोच हैं बहुत बढ़िया प्लेयर भी है। बिहार के युवा बहुत मेहनती और ऊर्जावान होते है । राज्य के साथ देश का नाम रौशन करने में आपकी सहभागिता जरूरी है। मुझे उस दिन बहुत गर्व महसूस होगा जिस दिन ईशान किशन अकादमी के प्लेयर मेरे साथ इंटरनेशनल मैच में ओपनिंग करेंगे । आप लोग बहुत ही पोटेंशियल है मै जब बच्चा था तो मैं सोचता था सबसे अच्छा प्रैक्टिस कहां करने को मिलेगा लेकिन आज आप लोगों को ये बात सोचने की जरूरत नहीं आपके सामने ईशान किशन अकादमी है। आप लोग बहुत कुछ कर सकते है। ईशान किशन अकादमी  के कोच बनाए जाने पर जग्गू राणा धन्यवाद देते हुए बोले कि आज मेरा एक सपना पूरा हुआ मुझे बहुत खुशी महसूस हो रहा हैं यहां आ कर। हमलोग का टारगेट हैं  बिहार से ज्यादा से ज्यादा क्रिकेटर क्रिएट हो । क्योंकि यहां के हर प्लेयर में एक अलग क्षमता है सिर्फ उनको सही मार्गदर्शन की जरूरत है और वो बच्चें जो क्रिकेट प्रेमी है क्रिकेट खेलना चाहते हैं उनको क्रिकेट जरूर सिखाया जाएगा। विकास आयुक्त  प्रत्यय अमृत सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी खिलाड़ियों के लिए सौभाग्य की बात है कि इशांक जग्गी जैसे कोच के प्रशिक्षण में आप लोग क्रिकेट सीखेंगे क्योंकि इशांक जग्गी अच्छे कोच के साथ अच्छे क्रिकेटर भी है। ईशान किशन आप पर हमलोग को गर्व है आप आज राज्य के साथ देश का नाम रौशन कर रहे है। ये अकादमी खुलने के बाद मुझे पूरा विश्वास हैं कि अधिक से अधिक प्लेयर यहां से नेशनल, इंटरनेशनल, IPL में खेलेंगें। आप लोगो को बहुत बहुत बधाई।उद्घाटन समारोह में ईशान किशन के पिता ,मां ,दादी  और सभी परिवार के लोग भी मौजूद थे।

0 Response to "पटना : BSPHCL एनर्जी पार्क पटेल नगर रोड नंबर 1में ईशान किशन क्रिकेट अकादमी का हुआ उद्घाटन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article