दोषी जाँच चौकी प्रभारी निलम्बित एवं गृहरक्षकों की सेवा वापस

दोषी जाँच चौकी प्रभारी निलम्बित एवं गृहरक्षकों की सेवा वापस


दिनांक-25.02.2025 को सोशल मीडिया में एक विडियो वायरल हुआ, जिसमें वीर कुँवर सिंह जाँच चौकी, बक्सर पर अवैध वसूली से संबंधित मामला परिलक्षित हो रहा था।

मामले की जाँच हेतु आयुक्त उत्पाद, श्री रजनीश कुमार सिंह के द्वारा एक्साईज इंटेलीजेंस ब्यूरो के उपायुक्त, श्री संजय कुमार एवं विशेष अधीक्षक मद्यनिषेध, श्री आदित्य कुमार की संयुक्त टीम बनाकर बक्सर भेजा गया। द्विसदस्यीय टीम ने जाँच के क्रम में पाया कि बायरल विडियो में अवैध वसूली के आरोपी दो गृहरक्षक प्रथम द्रष्ट्या दोषी हैं एवं चेकपोस्ट के प्रभारी पदाधिकारी सूरज कुमार द्वारा कर्तव्य में लापरवाही बरती गयी है तथा अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण नहीं रखा गया। जाँच के क्रम में यह भी पाया गया कि चेकपोस्ट अभियोग पंजी 19.01.2025 के बाद अद्यतन नहीं किया गया है तथा वाहन पंजी का भी संधारण नहीं किया गया है। उक्त गंभीर आरोप के लिए आयुक्त उत्पाद, श्री रजनीश कुमार सिंह ने वीर कुँवर सिंह जाँच चौकी प्रभारी, श्री सूरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है एवं दोनों गृहरक्षकों की सेवा अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा के साथ वापस कर दिया गया है।

0 Response to "दोषी जाँच चौकी प्रभारी निलम्बित एवं गृहरक्षकों की सेवा वापस"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article