जिला पदाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में अंकुरण परियोजना (पोषण वाटिका) के विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन एवं विस्तार हेतु अंतर्विभागीय जिलास्तरीय अभिसरण बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में किया गया।
आज दिनांक 05.03.2025 को जिला पदाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में अंकुरण परियोजना (पोषण वाटिका) के विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन एवं विस्तार हेतु अंतर्विभागीय जिलास्तरीय अभिसरण बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त, पटना, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना के अतिरिक्त वन, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि इत्यादि विभाग के पदाधिकारियों, मनरेगा, जीविका इत्यादि के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में पोषण वाटिका की अवधारणा के तहत बच्चों को बेहतर पोषण उपलब्ध कराते हुए उनके स्वास्थ्य स्तर पर सुधार एवं कुपोषण की दर को कम किए जाने का प्रयास किया जाना है। इसके अंतर्गत विद्यालयों में उपलब्ध भूमि में पोषण वाटिका विकसित कर जैविक तरीके से उत्पादित साग-सब्जियों एवं फलों को मध्याह्न भोजन में शामिल करते हुए बच्चों को संपूर्ण पोषण उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक में विद्यालय स्तर पर पोषण वाटिका के संरचना निर्माण एवं क्रियान्वयन में सभी विभागों की भूमिका को रेखांकित करते हुए पोषण वाटिका के निर्माण हेतु सभी हितभागियों को सक्रिय सहयोग प्रदान करने का निदेश दिया गया। विशेष रूप से मनरेगा एवं कृषि विभाग को पोषण वाटिका के निर्माण एवं इसके क्रियान्वयन में सतत सहयोग उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
पटना जिला अंतर्गत विद्यालयों में उपलब्ध आधारभूत संरचना की उपलब्धता के आधार पर वर्तमान में कुल 894 विद्यालयों को पोषण वाटिका विकसित करने हेतु चिन्हित किया गया है एवं इसमें से 394 विद्यालयों में पोषण वाटिका का संरचना निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। शेष विद्यालयों में भी पोषण वाटिका विकसित किए जाने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा आज की बैठक में पदाधिकारियों को और अधिक विद्यालयों में पोषण वाटिका का निर्माण कर बच्चों को इसका लाभ उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
0 Response to "जिला पदाधिकारी, पटना की अध्यक्षता में अंकुरण परियोजना (पोषण वाटिका) के विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन एवं विस्तार हेतु अंतर्विभागीय जिलास्तरीय अभिसरण बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में किया गया।"
एक टिप्पणी भेजें