सोनी सब टीवी शो में वीर हनुमान की भूमिका में दिखेंगे बिहार के "आन तिवारी"
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 07 मार्च ::
बिहार प्रदेश के सासाराम जिला अंतर्गत कशिगावां निवासी "आन तिवारी" सोनी सब टीवी शो के "वीर हनुमान" में वीर हनुमान की भूमिका में दिखेंगे। उक्त जानकारी समाजसेवी आनंद त्रिवेदी ने दी।
उन्होंने बताया कि प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नहीं होता है और यह कहावत "आन तिवारी" पर पूरी तरह फिट बैठती है। सोनी सब टीवी चैनल पर 11 मार्च से रात 7.30 बजे से "वीर हनुमान" शुरू होने जा रहा है और उसमें में आन तिवारी वीर हनुमान का किरदार निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि आन का कहना है कि वह भगवान हनुमान और महादेव के बहुत बड़े भक्त हैं और हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि देखा जाए तो जिस उम्र में बच्चे कार्टून और खेलने- कूदने में समय व्यतीत करते हैं, उस उम्र में आन तिवारी धार्मिक ग्रंथ,मंत्र और श्लोक पढ़ना और सुनना ज्यादा पसंद करते है। आन तिवारी कहते हैं कि हनुमान जी की कृपा है उन्हें इस धारावाहिक में काम करने का अवसर मिला है। आन की बड़ी बहन साची तिवारी अभिनेत्री हैं। आन तिवारी को बचपन से ही कला में काफी रूचि है। आन तिवारी ने बहुत से टीवी शो मूवी और ऐड में काम किया है और कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आन तिवारी का धारावाहिक "बाल शिव" में भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था, पढ़ाई के साथ ही वह टीवी शो और फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं। आन तिवारी जल्द ही डेविड धवन के निर्देशन में बन रही फिल्म "है जवानी तो इश्क होना है" जिसमें वह वरुण धवन और मृणाल ठाकुर के साथ नजर आएंगे। आन तिवारी, अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज "पंचायत" सीजन चार में भी नजर आएंगे। आन तिवारी के पिताजी राकेश तिवारी और मां प्रिया तिवारी ने कहा कि उन्हें अपने दोनों बच्चों पर बहुत गर्व है, एक्टिंग के साथी हमारे दोनों बच्चे "साची" और "आन" पढ़ने में भी बहुत अच्छे हैं।
----------
0 Response to "सोनी सब टीवी शो में वीर हनुमान की भूमिका में दिखेंगे बिहार के "आन तिवारी""
एक टिप्पणी भेजें