बांकीपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया

बांकीपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया

बांकीपुर, 08 मार्च 2025 – आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बांकीपुर हेड पोस्ट ऑफिस में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरीय डाक अधीक्षक, पटना डिवीजन श्री मनीष कुमार थे, जिन्होंने महिला सशक्तिकरण (Women Empowerment) पर जोर देते हुए कहा कि समाज की तरक्की महिलाओं की तरक्की के बिना संभव नहीं है। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर सीनियर पोस्टमास्टर, बांकीपुर श्री मनोज कुमार, आईपी सतीश कुमार, एसपी कन्हैया कुमार, और एसपी किशोर सर ने भी महिलाओं के सशक्तिकरण पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

सीनियर पोस्टमास्टर, बांकीपुर श्री मनोज कुमार ने महिलाओं के अधिकारों और सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि महिलाएं समाज की रीढ़ हैं और उनका आत्मनिर्भर होना देश की उन्नति का संकेत है।
आईपी सतीश कुमार ने महिलाओं की सुरक्षा, शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर बल दिया।

एसपी कन्हैया कुमार ने कहा कि महिलाएं आज हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं और समाज को उनके योगदान को सम्मान देना चाहिए।

एसपी किशोर सर ने महिलाओं के प्रति बदलते सामाजिक दृष्टिकोण पर चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं को बराबरी का दर्जा देना ही सशक्त समाज की पहचान है।


कार्यक्रम में सीनियर पोस्टमास्टर, बांकीपुर श्री मनोज कुमार की अगुवाई में महिलाओं के लिए कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें स्पीच, कविता पाठ, स्पून रेस, म्यूजिकल चेयर, टैगोर स्पून रेस, और रंगोली प्रतियोगिता शामिल थीं।
विजेता प्रतिभागियों के नाम इस प्रकार हैं:

म्यूजिकल चेयर (प्रथम स्थान) – अनामिका

स्पून रेस (प्रथम स्थान) – सुप्रिया

कविता वाचन (प्रथम स्थान) – मंदाकिनी

म्यूजिकल चेयर (द्वितीय स्थान) – चंदा चांदनी

स्पून रेस (द्वितीय स्थान) – वासी जो देवी

स्पीच (द्वितीय स्थान) – ईशा

रंगोली (प्रथम स्थान) – नीतिका

रंगोली (द्वितीय स्थान) – कृष्णा देवी

इस सफल आयोजन ने महिलाओं के आत्मविश्वास को और अधिक मजबूत किया। वरीय डाक अधीक्षक, पटना डिवीजन श्री मनीष कुमार और सीनियर पोस्टमास्टर, बांकीपुर श्री मनोज कुमार सहित सभी अतिथियों ने महिलाओं को प्रोत्साहित किया और उनके योगदान को सम्मान देने की बात कही।

0 Response to "बांकीपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article