राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बाबा बागेश्वर की गिरफ्तारी की माँग की है।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बाबा बागेश्वर की गिरफ्तारी की माँग की है। श्रवण अग्रवाल ने कहा कि बाबा बागेश्वर ने बिहार के गोपालगंज में प्रेत राज दरबार लगा कर डायन चुडैल और भूत भागने जैसा अंध विश्वास वहां फैलाने का कृत्य किया है और जिस तरह गरीब दलित महिलाओं को अंध विश्वास का झांसा देकर बाबा बागेश्वर ने अपने लगाए गए दरबार में गरीब महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान के साथ जो नाटक रचने का काम किया इसका इजाजत देश का कानून नहीं देता। राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि बाबा बागेश्वर भारतीय जनता पार्टी के प्रचारक है वे लोक सभा चुनाव के पहले बिहार में आकर भाजपा को अपरोक्ष रूप से लाभ पहुंचाने का काम किए थे और इस वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है तो बाबा बागेश्वर विधानसभा चुनाव में भाजपा को लाभ पहुंचाने के लिए फिर से बिहार में अपना दरबार लगा रहे है। अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह किया है कि अविलंब बिना देर किए हुए बाबा बागेश्वर के कार्यक्रम पर रोक लगाए जिससे राज्य में ओर खासकर महिलाओं के बीच में अंध विश्वास फैलने से रोका जा सके।
0 Response to "राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने बाबा बागेश्वर की गिरफ्तारी की माँग की है।"
एक टिप्पणी भेजें