समस्तीपुर ने सुपौल को 6 विकेट से हराया, आलम बने मैन ऑफ द मैच
बेगूसराय, 2 मार्च – बिहार क्रिकेट संघ द्वारा बेगूसराय के बरौनी फर्टिलाइजर मैदान पर आयोजित बीसीए सीनियर वनडे हेमन ट्रॉफी (सेंट्रल जोन) का उद्घाटन मुकाबला आज समस्तीपुर और सुपौल के बीच खेला गया। इस मैच में समस्तीपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की।
समस्तीपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपौल की टीम 44 ओवर में 155 रन पर ऑलआउट हो गई। सुपौल की ओर से विनीत आनंद ने 36 रन और सादिक राजा ने 30 रन की पारी खेली। समस्तीपुर की ओर से सुमन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लिए, जबकि राहुल रोमाल्ड ने 2 विकेट चटकाए।
जवाब में समस्तीपुर की टीम ने 23 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर जीत हासिल की। टीम के लिए मो. आलम ने नाबाद 106 रन की शानदार पारी खेली, जबकि आदित्य कुमार ने 17 रन बनाए। सुपौल की ओर से गेंदबाजी में दिवाकर ने 2 विकेट और सादिक राजा ने 1 विकेट लिया।
*मैन ऑफ द मैच:*
इस शानदार प्रदर्शन के लिए **मो. आलम को "मैन ऑफ द मैच" चुना गया**। उनके नाबाद शतक ने समस्तीपुर की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस जीत के साथ समस्तीपुर ने टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की, जबकि सुपौल की टीम को अगले मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत होगी।
0 Response to "समस्तीपुर ने सुपौल को 6 विकेट से हराया, आलम बने मैन ऑफ द मैच"
एक टिप्पणी भेजें