CID(PB) के निदेशक विपिन कुमार चौधरी ने अपना 40 वा रक्तदान किया, इस मौके पर यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट की सदस्य भी रहे मौजूद
*पटना सिटी के रहने वाले आकाश कुमार जो राजेंद्र नगर से पटना सिटी आने के दौरान चलती ट्रेन से गिर गया*जो अभी पटना के pmch हॉस्पिटल में भर्ती हैं उसका हाथ काट गया जिसके कारण ब्लड की जरूरत पड़ी जिसकी सहायता* *बिहार के CID (PB)के निदेशक बिपिन कुमार चौधरी ने अपना 40 वा रक्तदान करके किए* हमेशा 3 महीने पर रेगुलर रक्तदान करते रहते हैं*
नवयुवकों को समाज में प्रेरित भी करते हैं कि रक्तदान करना चाहिए जिससे किसी का मदद तो हो पाएगा ही ब्लकि खुद का भी फायदा होता हैं,ब्लड डोनेशन के समय मौजूद यूनाइटेड हेल्थ एंड वेल्फेयर ट्रस्ट टीम के अध्यक्ष अमरजीत कुमार, सदस्य मनोज कुमार मंडल, सुमित कुमार एवं PMCH ब्लड बैंक के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ निहारिका सिंह
0 Response to "CID(PB) के निदेशक विपिन कुमार चौधरी ने अपना 40 वा रक्तदान किया, इस मौके पर यूनाइटेड हेल्थ एंड वेलफेयर ट्रस्ट की सदस्य भी रहे मौजूद"
एक टिप्पणी भेजें