बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड के निदेशक पार्षद की 130वीं बैठक संपन्न

बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड के निदेशक पार्षद की 130वीं बैठक संपन्न


पटना, 28 मार्च 2025: आज दिनांक 28 मार्च 2025 को बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड के निदेशक पार्षद की 130वीं बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता श्री मोहम्मद सोहेल, सचिव अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा की गई। बैठक में श्री दीवान ज़ाफ़र हुसैन खान, प्रबन्ध निदेशक, बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड, के अतिरिक्त
उद्योग विभाग, वित्त विभाग के प्रतिनिधियों सहित गैर-सरकारी प्रतिनिधि श्री लियाकत अली एवं श्री मुन्ना मलिक उपस्थित रहे।
बैठक में बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड के वर्ष 2025-26 के बजट को अनुमोदित किया गया। साथ ही, निगम के सीएसआर मद की राशि के ससमय एवं प्रभावी व्यय पर निर्देशक पार्षद द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। 
इस बैठक में एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना के तहत 11 जिलों - किशनगंज, खगड़िया, कटिहार, बेगूसराय, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, रोहतास, नवादा एवं औरंगाबाद के अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास में डोमेस्टिक डेटा एंट्री ऑपरेटर कोर्स एवं मौलाना मजहरुल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय से DCA कोर्स निःशुल्क कराया जाएगा। इसमें केवल विश्वविद्यालय का निबंधन एवं परीक्षा शुल्क लिया जाएगा। यह पहल युवाओं को कौशल विकास एवं रोजगार के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड पटना के प्रबंध निदेशक द्वारा निदेशक पार्षद को निगम की विभिन्न योजनाओं एवं वित्तीय स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी गयी। इस बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय के आर्थिक सशक्तिकरण एवं वित्तीय सहायता योजनाओं को और प्रभावी बनाने पर भी चर्चा की गई।
इस बैठक में श्रीमति रश्मि, उप निदेशक -सह- मुख्य वित्त पदाधिकारी भी उपस्थित थीं।

0 Response to "बिहार राज्य अल्पसंख्यक वित्तीय निगम लिमिटेड के निदेशक पार्षद की 130वीं बैठक संपन्न"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article