आज से तीन दिनों के लिए पटना में जुटेंगे देश - विदेश के ऑर्थोपेडिक सर्जन

आज से तीन दिनों के लिए पटना में जुटेंगे देश - विदेश के ऑर्थोपेडिक सर्जन

बिहार ऑर्थोडिक एसोसिएशन का तीन दिवसीय वार्षिक अधिवेशन बोआकॉन -2025 शुक्रवार से ज्ञान भवन में शुरू हो रहा है। इस बार अधिवेशन का थीम, 'मल्टी डिसिप्लनरी एप्रोचेच टू ऑर्थोपेडिक चैलेंजेज' है। पहले दिन सिर्फ चार साइंटिफिक सत्र होगा। इसमें राज्य, देश और विदेश से आए हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विभिन्न टॉपिक पर आयोजित वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे। पहला दिन का कार्यक्रम दिन के 1 बजे से शुरू होगा। अगले दिन अर्थात 15 फरवरी को सुबह 8.40 बजे से साइंटिफिक या तकनीकी सत्र शुरू हो जाएगा। 
 आयोजन समिति तैयारियों का जायजा लिया। आयोजन समिति के सचिव और पीएमसीएच में स्पाइन व ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉॅ.(प्रो.) महेश प्रसाद ने बताया कि शाम 15 फरवरी को शाम 7 बजे अधिवेशन का औपचारिक उद्घाटन होगा। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के अधक्ष डॉॅ नवीन ठक्कर होंगे जबकि विशिष्ठ अतिथि इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सचिव डॉॅ राजीव रमण होंगे। 
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ भरत सिंह, सचिव डॉॅ महेश प्रसाद, रिसेप्शन कमिटि के सचिव डॉ एके सिन्हा, संयोजक डॉ राजीव आनंद और कोषाध्यक्ष डॉ आयुष कुमार सिन्हा हैं।  

0 Response to "आज से तीन दिनों के लिए पटना में जुटेंगे देश - विदेश के ऑर्थोपेडिक सर्जन"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article