दलित समागम प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर मंत्री संतोष सुमन ने किया रवाना
आगामी 28 फरवरी को गांधी मैदान में होगा दलित समागम
पटना 20 फरवरी,
आगामी 28 फरवरी को गांधी मैदान में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) द्वारा ऐतिहासिक दलित समागम होने जा रहा है। इस समागम में पूरे बिहार से दलित समाज के लोगों का महाजुटान होगा। रैली में लोगों को आमंत्रित करने के लिए गुरुवार को 12 स्टैंड रोड से प्रचार वाहन को राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन ने रवाना किया। सन्तोष सुमन ने कहा कि दलित समागम ऐतिहासिक होगा. पूरे बिहार के दलित समाज के लोग गांधी मैदान में उपस्थित होकर हम के नेतृत्व में एन डी ए को मज़बूती प्रदान करेंगे.
रथ रवाना करते हुए हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष मांझी ने कहा कि दलित समागम के माध्यम से माता सबरी सम्मान योजना के तहत 2000 रुपये प्रति माह, बालिकाओं के लिए नि:शुल्क शिक्षा, शिक्षा सेवक, रसोइया, आशा दीदी, ममता दीदी, टोला सेवक, विकास मित्र का पूर्ण समायोजन, 200 यूनिट तक नि:शुल्क बिजली, 5000 रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता, श्रमवीर पर्वत पुरुष बाबा दशरथ मांझी व प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह को भारतरत्न से सम्मानित करने करने की माँग करेंगे। मौक़े पर हम के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण, राजन सिद्दीकी, स्मिता सिन्हा, कमाल परवेज, राजेश पटेल, अनिल रजक,आकाश कुमार, नीरज पटेल, अविनाश कुमार, साकेत यादव, श्रवण कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्त्ता मौजूद रहे .
0 Response to "दलित समागम प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर मंत्री संतोष सुमन ने किया रवाना"
एक टिप्पणी भेजें