दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन मनायेगा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह सम्मान समारोह

दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन मनायेगा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह सम्मान समारोह

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 14 फरवरी ::

दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पटना के जगजीवन राम शोध संस्थान में मनायेगा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह सम्मान समारोह। उक्त जानकारी दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के निदेशक डॉ आर डी मिश्रा ने दी।

उन्होंने बताया कि "नारी सशक्तिकरण – समाज का उत्थान" विषय पर परिचर्चा भी होगी और समाज में उत्कृष्ट योगदान करने वाली महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा। इसके लिए दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन द्वारा निर्गत प्रपत्र सह रजिस्ट्रेशन फॉर्म को में पूरी तरह भरकर संस्था के ई-मेल से या हाथों हाथ 05 मार्च तक जमा करना होगा।

डॉ मिश्रा ने बताया कि दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के लिए साहित्य, कला, काव्य, व्यवसाय एवं नेतृत्व के क्षेत्र में जिनके द्वारा जो अनुकरणीय कार्य किया होगा, वह समाज में प्रेरणा का स्रोत होगा, इसलिए  उनकी मेहनत, लगन एवं समर्पण नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम कहलायेगा।

उन्होंने बताया कि जो महिलाएं साहित्य, कला, काव्य पाठ, कवयित्री, व्यवसायी,  नेत्री सहित अन्य क्षेत्र में सराहनीय कार्य किए होंगे और दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन द्वारा निर्गत रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरेंगे, वैसे 51 लोगों को सम्मानित किया जाएगा।

डॉ मिश्रा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के  कार्यक्रम का पूरा दायित्व दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन की  महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ ऋचा दुबे  को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने गूगल मीटिंग कर निर्णय लिया है। मीटिंग की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार सिन्हा ने किया और बैठक में फाउंडेशन  के निदेशक डॉ राकेश दत्त मिश्र, सुनीता पाण्डेय,  संस्था के सचिव सुबोध कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रेम सागर पाण्डेय, अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ऋचा दुबे, सदस्य सुरेन्द्र कुमार रंजन सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

0 Response to "दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन मनायेगा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह सम्मान समारोह"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article