16 और 23 फरवरी को पारस एचएमआरआई में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन
• डॉक्टरों की टीम लोगों को देगी निःशुल्क परामर्श, किफायती दर पर होगी स्क्रीनिंग
पटना।
पारस एचएमआरआई हॉस्पिटल में 16 और 23 फरवरी रविवार को कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में सुबह 11- 4 बजे तक लोगों को इस गंभीर बीमारी के लक्षण, स्क्रीनिंग और इलाज के बारे में विस्तार से बताया जाएगा। इसके अलावा डॉक्टरों की टीम उन्हें निःशुल्क परामर्श भी देगी। इस दौरान एक हेल्थ टॉक “उम्मीद के सितारे” का भी आयजोन होगा, जिसमें कैंसर से जंग जीत चुके मरीज एंव उनके परिवार के लोग अपना अनुभव सांझा करेंगे। हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से लगभग 100 ऐसे कैंसर सर्वाइवर्स को सम्मानित भी किया जाएगा। अपने वक्तव्य से वह कैंसर जैसे बीमारी से लड़ रहे लोगों की हौसला आफजाई करेंगे। शिविर में हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञों की टीम हिमैटो आंकोलाजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश कुमार सिंह, मेडिकल आंकोलाजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अभिषेक आनंद, डॉ. शेखर केसरी (सिनियर कंसल्टेंट व हेड रेडिएशन ओन्कोलॉजी), डॉ. आर.एन. टैगोर (मुख्य कंसल्टेंट, मेडिकल ऑन्कोलॉजी) , डॉ. मुशर्रत शाहीन (कंसल्टेंट, मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. मिताली दांडेकर लाल (मुख्य कंसल्टेंट हेड एंव नेक सर्जरी) डॉ. शिव शंकर मिश्रा (कंसल्टेंट, रेडिएशन ओन्कोलॉजी) डॉ. रुपेश कुमार सिंह (कंसल्टेंट सजीकल ओन्कोलॉजी) और डॉ. मोफिजुर रहमान से परामर्श ले सकते हैं।
पारस एचएमआरआई के *जोनल डायरेक्टर अनिल कुमार* ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचने के लिए जागरूक करना है। अधिक से अधिक लोग इस शिविर में पहुंचें, इसलिए रविवार को कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।
शिविर में किफायती दर पर कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके अलावा डॉक्टरों की टीम निःशुल्क परामर्श देगी। अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं – 7835084921
*पारस एचएमआरआई के बारे में*
पारस एचएमआरआई पटना ने 2013 में परिचालन शुरू किया। यह बिहार का पहला कॉर्पोरेट अस्पताल है जिसके पास परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड द्वारा लाइसेंस प्राप्त कैंसर उपचार केंद्र है। जून 2024 में एक्सेस किए गए एनएबीएच पोर्टल के अनुसार, पारस एचएमआरआई अस्पताल, पटना 2016 में एनएबीएच मान्यता प्राप्त करने वाला बिहार का पहला अस्पताल था। 30 सितंबर 2024 तक इस अस्पताल की बेड क्षमता 350 बेडों की है, जिसमें 80 आईसीयू बेड शामिल हैं।
0 Response to "16 और 23 फरवरी को पारस एचएमआरआई में कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें