फिल्म 'छावा' के प्रमोशन के सिलसिले में पटना पहुँचे अभिनेता विक्की कौशल

फिल्म 'छावा' के प्रमोशन के सिलसिले में पटना पहुँचे अभिनेता विक्की कौशल

*छत्रपति संभाजी महाराज की प्रेरणादायक गाथा पर आधारित है फिल्म 'छावा'*

पटना, 8 फरवरी, 2025: ऐतिहासिक कहानियाँ, जो दर्शकों को गहराई से जोड़ें और उनकी भावनाओं को छुएँ, सिनेमा की दुनिया में हमेशा खास स्थान रखती हैं। हिंदी सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'छावा' भी इन्हीं भावनाओं को दर्शकों के सामने लेकर आ रही है। छत्रपति संभाजी महाराज की प्रेरणादायक गाथा पर आधारित यह फिल्म इतिहास, वीरता और मानवीय संवेदनाओं को पर्दे पर जीवंत करती है। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में इसके मुख्य अभिनेता विक्की कौशल पटना पहुँचे, जहाँ उन्होंने यहाँ के प्रसिद्ध व्यंजन लिट्टी-चोखा का स्वाद चखते हुए इसे 'बिहार का असली स्वाद' बताया। 

विक्की ने कहा, "मैं दूसरी बार बिहार आया हूँ, और सच कहूँ तो यहाँ आकर सबसे पहले यदि किसी चीज़ का ख्याल आता है, तो वह है लिट्टी-चोखा। मुझे इसका स्वाद बेहद पसंद है। मैंने अपनी टीम से खासतौर पर कहा था कि छावा फिल्म के प्रमोशन के दौरान कुछ और करें या न करें, लेकिन लिट्टी-चोखा जरूर खाने जाएँगे।"

पटना में बाकरगंज स्थित मोना 70 मिमी सिनेमाज़ में आयोजित प्रेस मीट के दौरान विक्की ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, "फिल्म 'छावा' छत्रपति संभाजी महाराज की जीवनगाथा है। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उस इतिहास को सलाम है जिसने हमारे देश की संस्कृति को समृद्ध किया। इस किरदार को निभाना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे यकीन है कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छुएगी।"

विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को व्यक्त करने वाला डायलॉग भी बोला, "शेर नहीं रहा, लेकिन 'छावा' अभी भी जंगल में घूम रहा है। फाड़ देंगे मुगल सल्तनत की छाती, यदि मराठा साम्राज्य के विरुद्ध सोचने की जुर्रत की। हम शोर नहीं करते, सीधा शिकार करते हैं।"
फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि रश्मिका मंदाना महारानी येसूबाई और अक्षय खन्ना मुगल सम्राट औरंगज़ेब की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित किया गया है।

ए.आर. रहमान के संगीत से सजी यह फिल्म 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अद्भुत दृश्य, प्रेरणादायक कहानी और दमदार अभिनय के साथ यह फिल्म दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगी।

0 Response to "फिल्म 'छावा' के प्रमोशन के सिलसिले में पटना पहुँचे अभिनेता विक्की कौशल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article