
प्रधान सचिव ने विभाग के अंतर्गत सभी कनीय अभियंताओं को विभाग के कार्यों एवं दायित्वों से रूबरू कराते हुए कहा कि हर घर के हर तबके को समान गुणवत्ता का शुद्ध पेयजल समय पर पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
ज्ञान भवन, गांधी मैदान पटना में नव नियुक्त कनीय अभियंताओं के तीन दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम के अंतिम दिन सभी नव नियुक्त कनीय अभियंताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग आधारभूत संरचनाओं के निर्माण का नहीं बल्कि सेवा प्रदायता के रूप में कार्य करने वाला विभाग है ।
प्रधान सचिव ने विभाग के अंतर्गत सभी कनीय अभियंताओं को विभाग के कार्यों एवं दायित्वों से रूबरू कराते हुए कहा कि हर घर के हर तबके को समान गुणवत्ता का शुद्ध पेयजल समय पर पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है।
उन्होंने सभी कनीय अभियंताओं से आग्रह किया कि वे राज्य में जल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए तत्परता से कार्य करने पर बल दिया क्योंकि नल के जल को जन-जन तक पहुंचाने और इसके प्रति जनता में जागरूकता बढ़ाने पर विशेष बल दिया एवं विभाग द्वारा चलाई जा रही सभी अभियान जैसे जीरो ऑफिस डे (ZOD), आधार भूत संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण इत्यादि को सफल बनाए ताकि लोग सुरक्षित पेयजल का उपयोग करें और इसकी विश्वसनीयता स्थापित हो।
प्रधान सचिव, श्री पंकज कुमार ने सभी अभियंताओं को अपनी दायित्वों एवं कार्यों के ससमय निष्पादन के निर्देश दिए एवं सभी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
0 Response to "प्रधान सचिव ने विभाग के अंतर्गत सभी कनीय अभियंताओं को विभाग के कार्यों एवं दायित्वों से रूबरू कराते हुए कहा कि हर घर के हर तबके को समान गुणवत्ता का शुद्ध पेयजल समय पर पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। "
एक टिप्पणी भेजें