सोये हुए बिहारी को जगाने के लिए जन सुराज ने बेदारी कारवां की शुरुआत की ~ शोएब अहमद खान
दरभंगा (बिहार)
जन सुराज पार्टी के राज्य कार्यवाहक सदस्य शोएब अहमद खान ने कहा कि बिहारी को बेदार करने के लिए जन सुराज पार्टी ने बेदारी कारवां की शुरुआत की जो सराहनीय पहल है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहारियों में जागरुकता लाने के लिए हज भवन से जन सुराज बेदारी कारवां की शुरुआत की। मौलाना मज़हरुल हक ऑडिटोरियम में लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि उनका उद्देश्य गोडसे के दौर में गांधी की विचारधारा को पुनर्जीवित करना है। प्रशांत किशोर ने कहा कि गोडसे की विचारधारा समाज को बांटने वाली है जबकी गांधी की विचारधारा समाज को जोड़ने वाली है। शोएब अहमद खान ने कहा की ये बेदारी कारवां बिहार के घर गांव गांव कस्बों कस्बों में जायेगा और लोगों के घरों पर दस्तक देगा। बिहार की दुर्दशा क्या है ये बताएगा। लोगों में जागरूकता फैलायेगा।
0 Response to "सोये हुए बिहारी को जगाने के लिए जन सुराज ने बेदारी कारवां की शुरुआत की ~ शोएब अहमद खान"
एक टिप्पणी भेजें