रणजी ट्रॉफी: बिहार और केरल के बीच मुकाबला शुरू, गेंदबाजों ने दिखाया दमखम

रणजी ट्रॉफी: बिहार और केरल के बीच मुकाबला शुरू, गेंदबाजों ने दिखाया दमखम

*BCA पटना, 30 जनवरी 2025:* रणजी ट्रॉफी फर्स्ट क्लास मुकाबला बिहार और केरल के बीच स्पोर्ट्स हब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, केरल में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में केरल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 302 रन बना लिए हैं। अब केरल की आखिरी जोड़ी मैदान पर है।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक केरल ने अपनी पहली पारी में 84 ओवर में 9 विकेट पर 302 रन बना लिए हैं। केरल के लिए शॉन रोजर ने 59 रन बनाए, जबकि आकाश चंद्रन ने 38, आनंद कृष्णन ने 11 और निधीश एमडी ने 30 रन का योगदान दिया। सलमान निज़ार 111 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि वैशाख चंद्रन 1 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। केरल की टीम को शुरुआत में कुछ अच्छी पारियां मिलीं, लेकिन बिहार के गेंदबाजों ने दबाव बनाकर विकेट चटकाए और उन्हें संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया।

*बिहार की गेंदबाजी:* बिहार के गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। सचिन कुमार और हर्ष विक्रम ने सर्वाधिक 2-2 विकेट लिए, जबकि वीर प्रताप सिंह, अभिषेक, गुलाम रब्बानी, एस. गनी और वाई. पी. यादव ने एक-एक विकेट झटके। गेंदबाजों ने रनगति पर नियंत्रण रखते हुए केरल के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का ज्यादा मौका नहीं दिया।
अब बिहार की टीम अगले दिन के खेल में केरल के शेष बल्लेबाजों को जल्द समेटने का प्रयास करेगी, जिससे उसे बल्लेबाजी में बेहतर अवसर मिल सके। यह मुकाबला बिहार के लिए महत्वपूर्ण है, और टीम एक प्रभावी रणनीति के साथ इस मैच में आगे बढ़ने का प्रयास कर रही है। 


0 Response to "रणजी ट्रॉफी: बिहार और केरल के बीच मुकाबला शुरू, गेंदबाजों ने दिखाया दमखम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article