लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा नई भवन संरचनाओं का निर्माण

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा नई भवन संरचनाओं का निर्माण

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और जल गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से क्षेत्रीय ,अंचल ,प्रमंडल एवं अवर प्रमंडलीय कार्यालय भवनों एवं जल जाँच प्रयोगशाला का निर्माण कार्य कराया जा रहा है । जिससे विभागीय कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और आम जनता को बेहतर सेवाएं मिलेंगी।
विभाग के कार्यों को अधिक प्रभावी एवं सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए 01 राज्य मुख्यालय भवन, 01 प्रक्षेत्र कार्यालय,04 अंचल कार्यालय, 27 लोक स्वास्थ्य प्रमंडलीय कार्यालय एवं 44 अवर प्रमंडलीय कार्यालय एवं 01 जल जाँच प्रयोगशाला हेतु भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है | जिसमे से 01 प्रक्षेत्र, 01 अंचल  कार्यालय,  08 लोक स्वास्थ्य प्रमंडलीय कार्यालयों सहित 07 अवर प्रमंडलीय कार्यालय भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चूका है | प्रक्षेत्र, अंचल, प्रमंडल एवं अवर प्रमंडलीय कार्यालय सहित कुल 31 भवनों के लिए निविदा प्रक्रियाधीन है एवं शेष में कार्य निर्माणाधीन है | आगामी वर्षों में प्राथमिकता के आधार पर बचे हुए क्षेत्रीय कार्यालय भवनों का निर्माण कराया जायेगा |
शुद्ध पेयजल की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राज्य के प्रत्येक जिले में अत्याधुनिक जल जाँच प्रयोगशालाएँ अधिष्ठापित है। इन प्रयोगशालाओं में नवीनतम तकनीकों का उपयोग कर जल के विभिन्न गुणवत्ता मानकों की गहन जांच की जाएगी।
माननीय मंत्री,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग श्री नीरज कुमार सिंह ने बताया कि, "हम प्रदेशवासियों को स्वच्छ पेयजल एवं उन्नत सुविधाएं प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इन नए भवनों एवं प्रयोगशालाओं के माध्यम से जल गुणवत्ता निगरानी को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा, जिससे जनता को शुद्ध पेयजल सुनिश्चित हो सकेगा।"

0 Response to "लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा नई भवन संरचनाओं का निर्माण"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article