जन वितरण विक्रेता के आमरण अनशन का आज तीसरा दिन भी जारी रहा

जन वितरण विक्रेता के आमरण अनशन का आज तीसरा दिन भी जारी रहा

पटना -- 22/01/25--  एस एफ सी मैनेजमेंट के खिलाफ नालंदा के जन वितरण विक्रेता अंबिका यादव एवं जहानाबाद के जन वितरण विक्रेता महेन्द्र पंडित के अनिश्चित कालीन आमरण अनशन का आज तीसरा दिन भी पटना के गर्दनीबाग में आमरण अनशन जारी रखा। अनशनकारियो ने सरकार से मांग की है, एसएफसी गोदाम से विक्रेता के गोदाम तक बैग के वजन के साथ अनाज का पूर्ण वजन मिलना चाहिए। अनुकंपा में उम्र सीमा समाप्त करना। सरकार द्वारा जन वितरण विक्रेताओं को दुकान संचालक करने के कार्य के लिए कम से कम ₹30000 प्रति माह मानदेय दिया जाए, जन वितरण विक्रेता के द्वारा केंद्र के  संचालन के लिए दुकान का किराया और दुकान से जुड़ी स्टेशनरी और बाकी व्यवस्थाओं से जुड़ी वस्तुओं के लिए सरकार द्वारा एक उचित राशि प्रदान की जाए, पोस मशीन से जुड़ी किसी भी समस्या या मरम्मत के लिए विक्रेता को राशि मुहैया किया जाए। वहीं अनशन के समर्थन में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसेशियन के प्रदेश   महामंत्री दयानंद प्रसाद ने धरना प्रदर्शन कर सरकार का विरोध जताया। सभा को घनश्याम प्रसाद , दिलीप कुमार , शशि कांत , राजेश कुमार,अशोक केशरी , मुन्ना पासावन, रंजीत कुमार , ज्ञानेश्वर चौधरी, विनय कुमार, अमितेश कुमार सहित दर्जनों जन विक्रेताओं ने संबोधन किया। 

            

0 Response to "जन वितरण विक्रेता के आमरण अनशन का आज तीसरा दिन भी जारी रहा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article