विभिन्न भाषाओं के प्रतिनिधि रचनाकार विश्व के सबसे बड़े फेस्टिवल ऑफ लेटर्स में जमा होंगे
साहित्य अकादेमी ने अंतरराष्ट्रीय चर्चित रचनाकार क़ासिम खुर्शीद को आमंत्रित किया
पटना
निश्चित ही किसी रचनाकार की निरंतर प्रभावशाली स्तरीय लेखनी ख़ुशबू की तरह फैलती ही रहती है । मात्र एक महीना पहले खाड़ी देश बहरीन में आयोजित ऑल वर्ल्ड मुशायरा में भारत और बिहार से क़ासिम खुर्शीद को भी आमंत्रित किया गया था और उक्त मुशायरा में बेहद खूबसूरत कलाम और पेशकश से उन्होंने सभी को बेहद प्रभावित किया जिस की गूंज अब भी सुनी जा रही है।
ये बिहार के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि साहित्य अकादेमी द्वारा इस वर्ष भी दिनांक 7 से 12 मार्च तक आयोजित विश्व के सब से बड़े "फेस्टिवल ऑफ लेटर्स" में उर्दू हिंदी अंग्रेज़ी में 21 से अधिक पुस्तकों के रचयिता पूर्व विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग बिहार सरकार और विश्वस्तरीय ख्यातिप्राप्त शायर कथाकार डॉ क़ासिम खुर्शीद को विशेष पाठ के लिए आमंत्रण का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। एक बार फिर बिहार के लिए भी बेहद गौरव का विषय है। इस लिए निरंतर ऐसी उपलब्धियों के लिए अपनी अद्वितीय प्रतिभाओं को राज्य सरकार को भी विशेष रूप से सम्मानित कर नई पीढ़ी को प्रेरित करना चाहिए। विश्व के इस सब से बड़े समारोह में विभिन्न भाषाओं के 500 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं जो एक रिकॉर्ड भी है।
डा क़ासिम खुर्शीद की इस उपलब्धि पर बड़े जागरूक वर्ग ने बधाई भी दी है और ये सिलसिला जारी है।
0 Response to "विभिन्न भाषाओं के प्रतिनिधि रचनाकार विश्व के सबसे बड़े फेस्टिवल ऑफ लेटर्स में जमा होंगे"
एक टिप्पणी भेजें