एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले हर जिले में होगी संयुक्त प्रेस वार्ता: दानिश इकबाल
" *मोदी और नीतीश सरकार की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाएंगे: दानिश इकबाल* "
" *भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में मीडिया समन्वय पर चर्चा: दानिश इकबाल* "
" *एनडीए की रणनीति,मीडिया संवाद को प्रभावी बनाने पर फोकस: दानिश इकबाल* "
" *संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग से जनता तक पहुंचाएंगे एनडीए का संदेश: दानिश इकबाल* "
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 5 जनवरी, 2025
स्थान: भाजपा प्रदेश कार्यालय, पटना
एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नियमित होगी संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग
आज एनडीए में शामिल सभी पांच दलों के मीडिया प्रभारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में भाजपा, जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा, और लोजपा (रामविलास) के मीडिया प्रभारियों ने हिस्सा लिया। बैठक का उद्देश्य 15 जनवरी से शुरू हो रहे जिलावार कार्यकर्ता सम्मेलनों के दौरान बेहतर समन्वय स्थापित करना और मीडिया से संवाद की रणनीति तैयार करना था।
बैठक के बाद भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने मीडिया को जानकारी दी कि यह निर्णय लिया गया है कि सभी जिलावार कार्यकर्ता सम्मेलनों के दौरान एनडीए की नियमित संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग आयोजित की जाएगी। इन प्रेस वार्ताओं में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और बिहार की नीतीश कुमार सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा की जाएगी और बैठक के विषयों को मीडिया के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
दानिश इकबाल ने बताया कि प्रेस ब्रीफिंग जिलावार सम्मेलनों से पहले आयोजित की जाएगी ताकि मीडिया को एनडीए के एजेंडे और सम्मेलनों के उद्देश्य की जानकारी सटीक और स्पष्ट रूप से मिल सके।
बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभु, भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, जदयू के प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार, चंदन कुमार, अमित प्रकाश बबलू ,प्रभात कुमार मिलाकर,विनीत सिंह, श्याम सुंदर,राजेश रंजन, सुभाष चंद्रवंशी,सुरेंद्र विवेक
एवं एनडीए के अन्य घटक दलों के मीडिया प्रभारियों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान सभी दलों ने यह सुनिश्चित करने पर सहमति जताई कि मीडिया के साथ संवाद के दौरान समन्वय बना रहे और एनडीए का संदेश स्पष्ट रूप से जनता तक पहुंचे।
एनडीए के सभी दल कार्यकर्ता सम्मेलनों को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं,और यह पहल बिहार में विकास के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने में सहायक होगी।
0 Response to "एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले हर जिले में होगी संयुक्त प्रेस वार्ता: दानिश इकबाल"
एक टिप्पणी भेजें