जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा के ज़रिए आनंद मिश्रा सोये हुए युवाओं को जगा रहे हैं : सैय्यद दानिश
जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य सैय्यद दानिश ने जन सुराज पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा द्वारा युवा संघर्ष यात्रा के अभियान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार के सोये हुए युवा अगर आप भी नहीं जागे तो कब जागेंगे। उन्होंने कहा कि ये यात्रा बिहार के गांव गांव में जा रही है और युवाओं को जगाने का काम कर रही है। आनंद मिश्रा सराहनीय पहल कर रहे हैं जो बिहार को नई दिशा देने का काम करेगा। उन्होंने बताया कि इस यात्रा से बड़ी संख्या में हर वर्ग व समुदाय के युवा जुड़ रहे हैं और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो रहे हैं। सैय्यद दानिश ने बताया कि आज राजनीतिक पार्टियां कॉर्पोरेट के हाथों बिक चुकी हैं। ये कॉर्पोरेट राजनीतिक पार्टियों को मोटा चंदा देते हैं और बदले में वो पार्टियां इन्हें ठिका देती हैं और फिर मानवता का दमन होता है। युवाओं की भूमिका अहम होती है किसी भी समाज या देश में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए। उन्होंने बिहार के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपने अधिकारों के लिए इस अभियान को मज़बूती दीजिये और नई विश्व व्यवस्था का बहिष्कार कीजिये।
0 Response to "जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा के ज़रिए आनंद मिश्रा सोये हुए युवाओं को जगा रहे हैं : सैय्यद दानिश"
एक टिप्पणी भेजें