नौवहन उद्योग में बिहार के युवाओं के रोजगार के लिए पटना में एम एम डी शाखा खुलने की संभावना- कैप्टन नितिन मुकेश

नौवहन उद्योग में बिहार के युवाओं के रोजगार के लिए पटना में एम एम डी शाखा खुलने की संभावना- कैप्टन नितिन मुकेश

आई एम ई आर नामक मरीन संस्था, राम जयपाल नगर, बेली रोड में इस उद्योग से जुड़े विभिन्न हितधारकों के सम्मेलन में नौवहन उप-सलाहकार (भारतीय नौवहन महानिदेशालय,नौवहन मंत्रालय, भारत सरकार) कैप्टन नितिन मुकेश ने कहा कि नौवहन उद्योग में बिहार के युवाओं के लिए व्यापक संभावना है, अभी सर्टिफिकेशन के लिए  कोलकाता, दिल्ली, मुम्बई जाना पड़ता है। पटना में एम एम डी शाखा खुलने से आफिसर एवं क्रू मेंबर की परेशानी कम होगी और रोजगार काफी संख्या में बढ़ेंगी।
कैप्टन नितिन मुकेश ने कहा नाविक समुदाय की मदद करने और बिहार के युवाओं के लिए अधिक रोजगार और सुविधाएँ पैदा करने के लिए नौवहन मंत्रालय, पटना (बिहार) में एम एम डी की शाखा और पूर्ण विकसित समुद्री संस्थान की स्थापना के पहलुओं पर विचार कर रही है।
कैप्टन प्रकाश कुमार मिश्रा, कैप्टन सर्वेश, कैप्टन प्रफुल्ल, कैप्टन राजेश, कैप्टन निरेन, कैप्टन अजय चेतन झा, चीफ इंजीनियर विनोद शंकर झा के साथ अन्य लोगों ने आई एम ई आर संस्था में आयोजित सम्मेलन में  सीफेरर/आरपीएस एल कंपनी/डी जी मान्यता प्राप्त डॉक्टर एवं संस्थानों के साथ औपचारिक बैठक में विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
इसी कार्य हेतू 28 जनवरी को कैप्टन नितिन मुकेश ने राज्य में एमएमडी (मर्केंटाइल मरीन डिपार्टमेंट) की शाखा कार्यालय, समुद्री प्रशिक्षण संस्थान और परीक्षा केंद्र की स्थापना पर चर्चा करने के लिए श्री अमृत लाल मीना, मुख्य सचिव, बिहार और श्री नवीन कुमार, आईएएस, परिवहन आयुक्त, बिहार से मुलाकात की थी। 
राज्य सरकार पटना में एमएमडी कार्यालय खोलने के लिए जगह उपलब्ध कराने के प्रति सकारात्मक है। जिससे प्रदेश के नौवहन उद्योग से जुड़े लोग हर्षित हैं। 
इस कार्य के लिए एम एन ओ ए (बिहार) एवं स्वर्णिम मिथिला संस्थान ट्रस्ट के अलावा कैप्टन नलिन पांडेय एवं श्री प्रज्ञानंद कुमार का विशेष सहयोग सराहनीय है।

0 Response to "नौवहन उद्योग में बिहार के युवाओं के रोजगार के लिए पटना में एम एम डी शाखा खुलने की संभावना- कैप्टन नितिन मुकेश"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article