महिला इमदाद कमेटी राज भवन पटना के सदस्यों के द्वारा जोमैटो और स्विगी के दिव्यांग डिलीवरी लड़कों और लड़कियों को दिया गया जैकेट
महिला इमदाद कमेटी,राजभवन पटना (बिहार) के सदस्यों के द्वारा ज़ोमैटो और स्विगी के दिव्यांग डिलीवरी करने वाले लड़कों और लड़कियों को जैकेट वितरित किया,कमेटी के सदस्यों ने कहा इनलोगो ने हमें बताया की शाम को ठंड के कारण उन्हें अपना काम करने में परेशानी होती है। वैसे भी उनकी विकलांगता के कारण उनका काम दूसरों की तुलना में धीमा है,तो हमलोगों ने निर्णय लिया कि ठंड में इन लोगों को जैकेट प्रदान करें ताकि इन्हें अपने काम करने में सहूलियत हो, जैकेट प्रकार इन लोगों का चेहरा खुशी से खिल उठा, टीम के सदस्यों ने सभी से लोगो से निवेदन की है कि जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करें
0 Response to "महिला इमदाद कमेटी राज भवन पटना के सदस्यों के द्वारा जोमैटो और स्विगी के दिव्यांग डिलीवरी लड़कों और लड़कियों को दिया गया जैकेट"
एक टिप्पणी भेजें