संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में पर्यटक सुविधा शेड एवं शिक्षण-गृह का लोकार्पण और नई योजनाओं का शिलान्यास
पटना: संजय गांधी जैविक उद्यान (संजय गांधी बॉटनिकल गार्डन) के औषधि-वाटिका में पर्यटकों के लिए नवनिर्मित सुविधा शेड एवं शिक्षण-गृह का लोकार्पण आज पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार के द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर डॉ. संजीव चौरसिया, माननीय विधायक दीघा, श्री अरविंदर सिंह, श्री अभय कुमार सिंह, श्री ए के द्विवेदी, श्री एस चंद्रशेखर, जू निदेशक श्री हेमंत पाटिल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा उद्यान के अन्य विकास कार्यों के तहत स्वीकृत योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया।
औषधि-वाटिका में बनाए गए पर्यटक सुविधा शेड और शिक्षण-गृह का मुख्य उद्देश्य पर्यटकों को औषधीय पौधों और बांस की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी देना है। इनका निर्माण कुल 27 लाख रुपये की लागत से किया गया है। इस परियोजना में बांस की विविध प्रजातियों का उपयोग किया गया है, जिससे पर्यावरण-अनुकूल संरचना तैयार की गई है।
यह शेड और शिक्षण-गृह न केवल पर्यटकों को औषधीय पौधों की उपयोगिता के बारे में शिक्षित करेगा, बल्कि उन्हें जैव-विविधता से परिपूर्ण वातावरण का अनुभव भी कराएगा। शेड को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह दर्शकों को धूप और बारिश से बचाते हुए एक आरामदायक वातावरण प्रदान करेगा।
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान जैविक उद्यान के अन्य विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया गया। इनमें शामिल हैं:
1. जन्तु प्रक्षेत्र में रोड का ब्लैक-टॉप कार्य: इस योजना पर कुल ₹97,74,000/- की लागत आएगी। इसका उद्देश्य उद्यान के जन्तु प्रक्षेत्र में सड़क की स्थिति सुधारना है।
2. जन्तु प्रक्षेत्र में विद्युत केबल बिछाने का कार्य: इस योजना की लागत ₹11,11,000/- है। यह कार्य प्रक्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए किया जा रहा है।
3. टाइगर इंक्लोजर के ड्राई मोट का उन्नयन: इसके लिए ₹24,12,000/- की लागत स्वीकृत की गई है। इस योजना के तहत बाघ के बाड़े के ड्राई मोट को अपग्रेड किया जाएगा।
4. वनस्पति प्रक्षेत्र में ठंडी सड़क पर पीने के पानी की पाइपलाइन का उन्नयन: इस योजना की लागत ₹50,96,000/-है।
- इसका उद्देश्य पर्यटकों और कर्मचारियों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रदान करना है।
संजय गांधी जैविक उद्यान बिहार का प्रमुख पर्यटन स्थल है और इन परियोजनाओं के माध्यम से इसे और भी आकर्षक व सुविधाजनक बनाया जा रहा है। इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से उद्यान का न केवल सौंदर्य बढ़ेगा, बल्कि पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं भी मिलेंगी।
यह लोकार्पण और शिलान्यास पर्यावरण संरक्षण और जैव-विविधता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
0 Response to "संजय गांधी जैविक उद्यान, पटना में पर्यटक सुविधा शेड एवं शिक्षण-गृह का लोकार्पण और नई योजनाओं का शिलान्यास"
एक टिप्पणी भेजें