सीएनडी वेस्ट के उठाव एवं वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एक साथ निकलेगी की टीम

सीएनडी वेस्ट के उठाव एवं वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एक साथ निकलेगी की टीम

*बोरिंग रोड चौराहे से रात्रि 10 बजे पटना नगर निगम की 19 टीम प्रतिदिन करेगी रात्रि में उठाव*

पटना - 20 जनवरी 2025

*स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 में बेहतर स्थान प्राप्त करने एवं वायु गुणवत्ता को बरकरार रखने के लिए पटना नगर निगम द्वारा निरंतर सड़क की सफाई धुलाई एवं स्प्रिंकलर द्वारा छिड़काव किया जा रहा है।* इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए पटना नगर निगम की टीम *रात्रि में भ्रमण कर सीएनडी वेस्ट कलेक्ट करेगी नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सोमवार रात्रि 10:00 बजे से मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है।* पटना नगर निगम द्वारा वायु प्रदूषण को के स्तर को कम करने के लिए निरंतर *सीएनडी वेस्ट* को हटाने का निर्देश दिया गया है। परंतु फिर भी देखा जाता है कि टीम द्वारा जाने पर इसे हटा लिया जाता है *पटना नगर निगम द्वारा रात्रि में ही इन सभी की निर्माण सामग्री जब्त की जाएगी एवं जुर्माना* भी लगाया जाएगा। 

*19 टीम एक साथ होगी रवाना* 
बोरिंग रोड चौराहा से *मॉक ड्रिल की शुरुआत की जा रही है जहां से 19 टीमों को विभिन्न वार्डों में रवाना किया जाएगा।* वार्ड में कहीं भी निर्माण सामग्री पाए जाने पर उसे जप्त कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मॉक ड्रिल के दौरान संयुक्त नगर आयुक्त, सभी उप नगर आयुक्त, सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी, स्वच्छता पदाधिकारी , सभी नगर प्रबंधक, सभी प्रभारी मुख्य सफाई निरीक्षक, सभी जगमग पटना के निरीक्षक, स्वीपिंग मशीन के सफाई कार्य की निगरानी में संलग्न सभी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही सभी कार्यपालक पदाधिकारी है कि कुल 19 टीम एवं *वाहन टाटा 407 के साथ* उपस्थित होंगे और एक साथ रवाना होंगे।

0 Response to "सीएनडी वेस्ट के उठाव एवं वायु प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए एक साथ निकलेगी की टीम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article