राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी विधानसभा के सभी सीटों पर मजबूती से तैयारी कर रही है :श्रवण कुमार अग्रवाल

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी विधानसभा के सभी सीटों पर मजबूती से तैयारी कर रही है :श्रवण कुमार अग्रवाल

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने सोमवार को पटना में पत्रकारों से वार्ता करते हुए इस बात से इनकार किया कि उनकी पार्टी राज्य में अकेले 243 सीटों पर विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी विधानसभा के सभी सीटों पर मजबूती से तैयारी कर रही है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि अपने आप को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बताने वाला दल भी राज्य में गठबंधन के ही स्वरुप में चुनाव लड़ता है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में इस वर्ष का जो विधानसभा चुनाव होगा पूरी मजबूती से लड़ा जाएगा। अभी हमारी पार्टी की प्राथमिकता है कि सभी विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत और दुरस्त करना राज्य भर में कार्यकर्ता को पूरी तरह से सक्रिय करना। पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए अग्रवाल ने कहा कि थोड़ा समय का इंतजार कर लीजिए फरवरी और मार्च के अंत तक पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस के द्वारा राष्ट्रीय कार्य समिति,राष्ट्रीय परिषद और  केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई जाएगी और उसी बैठक में यह तय हो जाएगा कि हमारी  पार्टी किस गठबंधन के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी और गठबंधन का स्वरूप क्या होगा तथा हमारी पार्टी कितनी संख्या में ओर कितनी सीटों पर विधानसभा चुनाव में उतरेगी,   इन सभी बातों पर और चुनाव में पार्टी की भावी रणनीति क्या होगी राष्ट्रीय कार्य समिति ओर केंद्रीय संसदीय बोर्ड की होने वाली बैठक में  निश्चित रूप से फैसला ले लिया जाएगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने यह भी कहा कि इस साल के विधानसभा चुनाव में उनके पार्टी के जितने भी प्रत्याशी होंगे सभी चुनाव जीतने के लिए चुनाव के मैदान में उतरेंगे और हमारी पार्टी जिस भी गठबंधन के साथ जाएगी उस गठबंधन को पूरी मजबूती और ईमानदारी से हमारे नेता एवं कार्यकर्ता मदद करेंगे विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद उस गठबंधन के साथ रालोजपा राज्य में सामाजिक न्याय की सरकार बनाएगी।
श्रवण कुमार अग्रवाल 
     

0 Response to "राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी विधानसभा के सभी सीटों पर मजबूती से तैयारी कर रही है :श्रवण कुमार अग्रवाल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article