देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर श्रम संसाधन विभाग के सचिव ने किया झंडोत्तोलन
पटना, 26 जनवरी 2025: देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के सचिव श्री दीपक आनन्द ने नियोजन भवन, पटना और दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, पटना में झंडोत्तोलन कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी। इस दौरान उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और प्रदेश के श्रमिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
झंडोत्तोलन के बाद, श्री दीपक आनन्द ने अपने संबोधन में बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मिशन के तहत कुशल युवा कार्यक्रम, BS-CFA, डोमेन स्किलिंग, भर्ती-प्रशिक्षण एवं तैनाती, और पूर्वाजित ज्ञान प्रमाणन जैसे कार्यक्रमों के जरिए युवाओं के कौशल और विकास को बढ़ावा दिया जा रहा है।
सचिव ने यह भी बताया कि बोर्ड में निबंधित कामगारों के लिए मृत्यु लाभ, दाह संस्कार सहायता, मातृत्व लाभ, बच्चों की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता, विवाह सहायता, वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना, दुर्घटना अनुदान, पारिवारिक पेंशन, विकलांगता पेंशन, और पितृत्व लाभ जैसी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाने के लिए उन्होंने सभी से अपील की।
उक्त अवसर पर श्रम संसाधन विभाग के विशेष सचिव श्री आलोक कुमार, श्रमायुक्त श्री राजेश भारती, और विभाग के अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। समारोह ने विभाग की प्रतिबद्धता और सामाजिक कल्याण के प्रति समर्पण को रेखांकित किया।
0 Response to "देश के 76वें गणतंत्र दिवस पर श्रम संसाधन विभाग के सचिव ने किया झंडोत्तोलन"
एक टिप्पणी भेजें