76वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा
* प्रोटोकॉल, सुरक्षा-व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था संधारण की सुदृढ़ व्यवस्था की गई है
* प्रशासनिक तैयारी के दृष्टिकोण से सम्पूर्ण गाँधी मैदान को चार जोन में बांटा गया है। अपर जिला दंडाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में सभी जोन में तेजी से कार्य कराया जा रहा है। तैयारी अंतिम चरण में है।
* पैरेड के रिहर्सल में 20 टुकड़ियाँ भाग ले रही हैं। रिहर्सल दिनांक 11.01.2025 से प्रारंभ हुआ था। आज अंतिम पूर्वाभ्यास हुआ है।
* सरकार के निदेश के आलोक में गणतंत्र दिवस, 2025 के अवसर पर बिहार सरकार के 15 (पन्द्रह) विभागों द्वारा गाँधी मैदान, पटना में झाँकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी तेजी से तैयारी हो रही है।
* 128 सीसीटीवी कैमरों से पूरे गाँधी मैदान एवं आस-पास निगरानी की जाएगी; अस्थायी थाना, नियंत्रण कक्ष एवं 18 वाच टावर से सम्पूर्ण परिसर पर नजर रखी जाएगी।
* गाँधी मैदान एवं कारगिल स्मृति चौक में विधि-व्यवस्था संधारण हेतु लगभग 71 स्थानों पर 113 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। 04 सेक्टर दंडाधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया जाएगा। महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे।
* गांधी मैदान, पटना में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों एवं उपकरणों की एंटी-सबोटाज जांच हेतु तकनीकी परीक्षण पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, पटना के स्तर से की जाएगी।तकनीकी परीक्षण होने के उपरांत ही गाड़ियों के गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब किए जाने पर गाड़ी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
* 34 प्रकाश मीनारों से 136 एलईडी मेटल लाईट, 229 पोल लाईट एवं 20 हाईमास्ट लाईट के द्वारा गाँधी मैदान एवं उसके चारों ओर प्रकाश की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। पाथवे लाईट की भी बेहतर व्यवस्था रहेगी। गाँधी मैदान में कुल 15 हाईमास्ट लाईट, 56 डेकोरेटिव लाईट, 98 पोल लाईट तथा गाँधी मूर्ति के पास 28 पार्क लाईट क्रियाशील है। गाँधी मैदान के चारों तरफ पटना नगर निगम द्वारा अधिष्ठापित 131 पोल लाईट एवं 5 हाईमास्ट लाईट भी क्रियाशील है। प्रकाश की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु प्रकाश मीनारों, हाईमास्ट लाईट के स्थलों पर अभियंताओं एवं तकनीशियनों की प्रतिनियुक्ति रखने का निदेश दिया गया है।
0 Response to "76वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा"
एक टिप्पणी भेजें