नियोजन भवन, पटना में संचालित करियर सूचना केंद्र के मार्गदर्शन से बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में 8 अभ्यर्थियों को मिली सफलता
पटना, 24 जनवरी 2025: श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत नियोजन भवन, पटना स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय के अंतर्गत संचालित करियर सूचना केंद्र ने एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित की है। इस केंद्र में अध्ययन और मार्गदर्शन प्राप्त कर रहे कुल आठ अभ्यर्थियों क्रमशः - अंकित, सुमित, तान्या, मानसी, अतुल, शुभम, सुशील एवं राहुल ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
उक्त अभ्यर्थियों ने करियर सूचना केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं जैसे - मार्गदर्शन, समूह चर्चा, वार्तामाला सत्र, पुस्तकालय और स्टडी किट योजना का लाभ उठाते हुए यह सफलता हासिल की। विदित हो कि राज्य के सभी नियोजनालयों में करियर सूचना केंद्र संचालित किए जा रहे हैं, जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए पुस्तकालय, मार्गदर्शन केंद्र और स्टडी किट जैसी सुविधाएं प्रदान करते हैं।
वहीं, इस उपलब्धि को और आगे बढाने के उद्देश्य से आज, 24 जनवरी 2025, को नियोजन भवन में बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु वर्तमाला कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जहाँ करियर सूचना केंद्र के अधिकारियों ने अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी टिप्स दिए और उनकी समस्याओं का समाधान किया। यह कार्यक्रम छात्रों को अपने लक्ष्य तक पहुंचाने में एक प्रेरणा स्रोत बनकर उभरा है। इस अवसर पर विभाग के सचिव, श्री दीपक आनन्द ने सभी को शुभकामनायें देते हुए अथक प्रयास करते रहने हेतु प्रेरित भी किया, साथ ही नियोजनालय के अधिकारियों ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उनकी सफलता को अन्य प्रतियोगी छात्रों के लिए एक मिशाल बताया।
0 Response to "नियोजन भवन, पटना में संचालित करियर सूचना केंद्र के मार्गदर्शन से बीपीएससी 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में 8 अभ्यर्थियों को मिली सफलता "
एक टिप्पणी भेजें