आजादी के महान योद्धा स्वतंत्रता सेनानी एवं विशाल भारत निर्माता स्व: अब्दुल कयूम अंसारी की 52, वीं पुन्य तिथि मनाई गई

आजादी के महान योद्धा स्वतंत्रता सेनानी एवं विशाल भारत निर्माता स्व: अब्दुल कयूम अंसारी की 52, वीं पुन्य तिथि मनाई गई

  भारतीय मोमिन फ्रंट कार्यालय कर्पूरी ठाकुर पार्क सब्जी मंडी पटना में आजादी के महान योद्धा स्वतंत्रता सेनानी एवं विशाल भारत निर्माता पूर्व मंत्री स्व: अब्दुल कयूम अंसारी की (52),वीं पुण्यतिथि मनाई गई , जिसकी अध्यक्षता राकेश कुमार पटेल राष्ट्रीय कार्यालय सचिव ने की ।
आप 15 वर्ष के आयु में खिलाफत आंदोलन के महासचिव रहे ,आप ने बच्चों के लिए नेशनल स्कूल कायम कर अंग्रेजी का विरोध किया,जिसके कारण 16 साल के आयु में जेल जाना पड़ा !
1928 में कोलकाता साइमन कमीशन का विरोध किया और भारत बंटवारा का भी विरोध किया , मोमिन अंसारी बिरादरी का आंदोलन किया , जमायतुल मोमेनिन के अध्यक्ष रहे , ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस का 9, वीं बार अध्यक्ष रहे हैं  !
1946, में मोमिन कॉन्फ्रेंस आजाद राजनीति के रूप में बिहार विधानसभा में (6) सीटों पर  जीत हासिल की (17) साल तक मंत्री रहे,राजसभा सदस्य रहे  !
 1973, में बाढ़ से प्रभावित लोगों को मदद करते हुए वापसी में स्वर्गवास हो गए , ऐसे महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि और खेराज अकीदत पेश करते हुए महामहिम राष्ट्रपति महोदिया भारत से अब्दुल कयूम अंसारी साहब को भारत रत्न से सम्मानित करने के लिए मांग करती है , पटना विश्वविद्यालय को अंसारी विश्वविद्यालय घोषित किया जाए और अब्दुल कयूम अंसारी छात्रावास प्रत्येक जिले में बनाया जाए , हैंडलूम उद्योग को आजाद किया जाए , हैंडलूम भवन को माफिया लोगों से आजाद कराया जाए , एग्जीबिशन रोड पटना जो विधानसभा से अब्दुल कलाम अंसारी रोड पारित है उसका नामकरण किया जाए  !
उक्त श्रद्धांजलि सभा में डॉ० एम० ए० नवाब राष्ट्रीय प्रधान महासचिव , डॉ० महबूब आलम अंसारी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मो० मूस्सा क्रांतिकारी प्रदेश प्रवक्ता बिहार , मो० शाहिद , मो० आबीद , शनिचर राम चंद्रवंशी , मो० अली अब्बास उपाध्यक्ष सारण जिला , इंदू देवी सचिव महिला मोर्चा पटना जिला , कंचन देवी आदि उपस्थित रहे !

0 Response to "आजादी के महान योद्धा स्वतंत्रता सेनानी एवं विशाल भारत निर्माता स्व: अब्दुल कयूम अंसारी की 52, वीं पुन्य तिथि मनाई गई"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article