सरकार के निदेश के आलोक में गणतंत्र दिवस, 2025 के अवसर पर बिहार सरकार के 15 (पन्द्रह) विभागों द्वारा गाँधी मैदान, पटना में झाँकियों का प्रदर्शन किया जाएगा

सरकार के निदेश के आलोक में गणतंत्र दिवस, 2025 के अवसर पर बिहार सरकार के 15 (पन्द्रह) विभागों द्वारा गाँधी मैदान, पटना में झाँकियों का प्रदर्शन किया जाएगा


(क) सरकार के निदेश के आलोक में गणतंत्र दिवस, 2025 के अवसर पर बिहार सरकार के 15 (पन्द्रह) विभागों द्वारा गाँधी मैदान, पटना में झाँकियों का प्रदर्शन किया जाएगा।

(ख) विभागों का नाम एवं झाँकी की विषय-वस्तु निम्नवत हैः- 

(1) मद्य-निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग- नशामुक्त बिहार खुशहाल परिवार

(2) नगर विकास एवं आवास विभाग - पिंक टॉयलेट

(3) उद्योग विभाग- बढ़ता निवेश, बढ़ता रोजगार

(4) पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग- पशु चिकित्सा बस एक कॉल की दूरी पर

(5) महिला एवं बाल विकास निगम (समाज कल्याण विभाग)- महिला सशक्तिकरण नीति

(6) बिहार ग्रामीण जीवकोपार्जन प्रोत्साहन समिति, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन- पशु गतिविधियों से उद्यमी बनती जीविका दीदियाँ

(7) कृषि निदेशालय- मखानाः देश का सुपरफुड 

(8) कला, संस्कृति एवं युवा विभाग- अटल कला भवन

(9) भवन निर्माण विभाग- बापू टावर

(10) सहकारिता विभाग- पैक्सों में व्यावसायिक विविधिकरण (PACS as One Centre)

(11) विधि विभाग- अनुच्छेद-39-ए के तहत निःशुल्क विधि सहायता

(12) पर्यटन विभाग - रामायण सर्किट

(13) खेल विभाग- परिश्रम से पदक तक

(14) शिक्षा विभाग - गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हो साकार, आगे बढ़ता रहे बिहार

(15) स्वास्थ्य विभाग- स्वास्थ्य सेवा बढ़ा डिजिटलीकरण की ओर। मुख्यमंत्री डिजिटल हेल्थ योजना अंतर्गत भव्या तथा आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन अंतर्गत स्कैन एवं शेयर

(ग) झाँकियों के प्रदर्शन हेतु विभागवार नोडल पदाधिकारी को नामित किया गया है। नोडल पदाधिकारी सरकार के निदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

(घ) जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि सरकार के विकासात्मक एवं लोक-कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान तथा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को झाँकियों के द्वारा दिखाया जा रहा है। झाँकी प्रस्तुतिकरण से संबंधित सभी तैयारी तीव्र गति से चल रही है। उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ की अध्यक्षता में एक त्रि-सदस्यीय समिति 24x7 क्रियाशील है। इसमें जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, पटना तथा जिला नजारत उप समाहर्ता, पटना सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं। झाँकियों के निर्माण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम की नियमित तौर पर समीक्षा की जा रही है। 

(च) झाँकी की तैयारी हेतु पंडाल का निर्माण गाँधी मैदान, पटना में किया जा रहा है। झाँकी की संरचना की ऊँचाई अधिकतम 15 फीट रहेगी।  

(छ) सभी नोडल पदाधिकारियों को निदेश दिया गया है कि झांकी प्रस्तुतीकरण में संलग्न कलाकारों की आयु 15 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। 

(ज)  गाँधी मैदान, पटना में झांकियों के प्रवेश के पूर्व एण्टी-सैबोटाज जाँच किया जाएगा। 

(झ)  प्रदर्शित की जाने वाली झाँकियों का पूर्वाभ्यास दिनांक 24.01.2025 को किया जाएगा। 

0 Response to "सरकार के निदेश के आलोक में गणतंत्र दिवस, 2025 के अवसर पर बिहार सरकार के 15 (पन्द्रह) विभागों द्वारा गाँधी मैदान, पटना में झाँकियों का प्रदर्शन किया जाएगा"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article