नशा मुक्ति के लिए "जागरूकता" कार्यक्रम S.M.D महाविद्यालय के परिसर में संपन्न हुआ।
आज दिनांक 02.12.2024 को नशा मुक्ति के लिए "जागरूकता" कार्यक्रम S.M.D महाविद्यालय के परिसर में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में श्री रत्नेश सदा, माननीय मंत्री; मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभागः श्री विनोद सिंह गुंजियाल, सचिव, मद्यनिषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, श्री रबिन्द्र प्र० सिंह, माननीय सदस्य बिहार विधान परिषद; माननीय पूर्व मंत्री श्री श्याम रजक; सहायक आयुक्त मद्यनिषेध, पटना; जिला कल्याण पदाधिकारी, पटना; डी०पी०एम०, जीविका, पटना; अनुमंडल पदाधिकारी, मसौढ़ी; अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मसौढ़ी; अधीक्षक मद्यनिषेध, मसौढ़ी (पटना); प्रखंड विकाश पदाधिकारी, पुनपुन के अतिरिक्त जीविका दीदीयाँ, टोला सेवक, तालिमी मरकज एवं स्थानीय लोगों की व्यापक भागीदारी रही।
इस जागरूकता कार्यक्रम में शराब एवं अन्य प्रकार के नशा का समाज एंव स्वास्थ्य पर होने वाले कुप्रभाव का नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रभावशाली मंचन किया गया। माननीय मंत्री महोदय ने नशा के कुप्रभाव के विषय में उदाहरण के साथ लोगों को समझाया। सचिव महोदय ने नशामुक्ति पर सरकार के कार्यक्रम एवं नीति पर व्यापक प्रकाश डाला।
अंत में डी०पी० जीविका, पटना के द्वारा धन्यावाद ज्ञापन किया गया।
0 Response to "नशा मुक्ति के लिए "जागरूकता" कार्यक्रम S.M.D महाविद्यालय के परिसर में संपन्न हुआ।"
एक टिप्पणी भेजें