कृषि वर्ष-2024-25 के अगहनी मौसम में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत पटना जिला में धान फसल की उत्पादकता के आकलन के निमित 1580 फसल कटनी प्रयोग आयोजित हैं

कृषि वर्ष-2024-25 के अगहनी मौसम में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत पटना जिला में धान फसल की उत्पादकता के आकलन के निमित 1580 फसल कटनी प्रयोग आयोजित हैं

कृषि वर्ष-2024-25 के अगहनी मौसम में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत पटना जिला में धान फसल की उत्पादकता के आकलन के निमित 1580 फसल कटनी प्रयोग आयोजित हैं। इन प्रयोगों की गुणवता को बरकरार रखने के दृष्टि से विभिन्न स्तरों पर निरीक्षण की व्यवस्था की गयी है।

इस क्रम में आज दिनांक 02.12.2024 को श्री के सेंथिल कुमार, प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग के द्वारा दानापुर अंचल के थाना संख्या-45, ग्राम-उसरीखुर्द में प्रयोगकर्ता श्री दिनेश कुमार, किसान सलाहकार, सरारी पंचायत द्वारा श्री विनोद कुमार, कृषक के प्लाट संख्या-112 में सम्पादित किए जा रहे अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग कार्य का निरीक्षण किया गया ।
इसके अंतर्गत 10x5 मीटर के क्षेत्र में धान फसल की कटनी की गयी। इस कटनी से प्राप्त अनाज का वजन 31.140 किलोगग्रम प्राप्त हुआ। फसल कटनी प्रयोग के क्रम में प्रधान सचिव, योजना एवं विकास विभाग के द्वारा अपनाए गए विधि विधान की भी समीक्षा की गयी। साथ हीं उनके द्वारा यह निदेश दिया गया कि फसल कटनी कार्य में निर्धारित विधि विधान के अतिरिक्त गुणवता का भी विशेष ध्यान रखा जाए ।

निरीक्षण के क्रम में डा० संजय कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय; श्री महेश प्रसाद, उप निदेशक अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय; श्रीमती शशि प्रभा, उप निदेशक (सां०) पटना प्रमंडल, पटना; श्री संजय कुमार सिन्हा-जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, पटनाः जिला सांख्यिकी कार्यालय के सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी श्री रवि रंजन, श्री राजीव पाण्डेय तथा श्री जफर इकबाल, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, दानापुर एवं श्री उपेद्र कुमार प्रखंड कृषि पदाधिकारी, दानापुर भी उपस्थित थे ।
अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय, बिहार, पटना द्वारा प्रत्येक कृषि वर्ष के चारो मौसम में फसल कटनी प्रयोग का आयोजन कर फसल की उत्पादकता का आकलन पंचायत से लेकर जिला स्तर पर किया जाता है। इसके आधार पर फसल आच्छादन के आँकड़ों के उपयोग कर उत्पादन का आकलन किया जाता है।

0 Response to "कृषि वर्ष-2024-25 के अगहनी मौसम में बिहार राज्य फसल सहायता योजना अन्तर्गत पटना जिला में धान फसल की उत्पादकता के आकलन के निमित 1580 फसल कटनी प्रयोग आयोजित हैं"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article