प्रमंडलीय आयुक्त के निदेश पर पटना शहर में आज लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान चलाया गया
प्रभावी ढंग से अभियान चलायें; व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करेंः आयुक्त ने दिया सभी संबंधित एसडीओ एवं एसडीपीओ को निदेश
------------------------------
अतिक्रमण उन्मूलन अभियान का नियमित पर्यवेक्षण करें; पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रखेंः आयुक्त का सभी संबंधित एसडीओ एवं एसडीपीओ को निदेश
---------------------------
सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता; संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहेः आयुक्त
==============================
पटना, शनिवार, दिनांक 28.12.2024ः आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री मयंक वरवड़े के निदेश पर पटना शहर में आज लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न नगर निकायों में यह अभियान चलाया जा रहा है। इस पर आयुक्त लगातार नजर रखे हुए हैं एवं नियमित समीक्षा कर रहे हैं। सभी संबंधित एसडीओ एवं एसडीपीओ को निदेश दिया गया है कि अतिक्रमण उन्मूलन अभियान का नियमित पर्यवेक्षण करें। पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रखें।
प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं।
आयुक्त श्री मयंक वरवड़े ने सभी संबंधित एसडीओ एवं एसडीपीओ को प्रभावी ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाने तथा व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार आज पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में दस बजे पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ जीपीओ गोलम्बर से स्टेशन गोलम्बर करते हुए चिरैयाटांड़ पुल से एक्जीविशन रोड से जमाल रोड, स्टेशन से बुद्धा पार्क से बंदर बगीचा से जीपीओ तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान 9 बैग, 3 टेबुल, 5 कुर्सी एवं 7 तख्ता जप्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹ 6,500/- जुर्माना वसूल किया गया।
पाटलिपुत्र अंचल में दस बजे पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ पीलर संख्या 2 जगदेवपथ से शेखपुरा मोड़, पुनः पीलर संख्या 2-3 राजा बाजार होते हुए राजवंशी नगर के दोनों तरफ अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान 10 अवैध बैनर/पोस्टर एवं सब्जी दुकान, फल दुकान, फास्टफूड दुकान हटाया गया तथा 2 पीस लोहा काउंटर जप्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹ 25,000/- जुर्माना वसूल किया गया।
अजीमाबाद अंचल में दस बजे पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ डंका ईमली गायघाट से नहर किनारे होतु हुए शनिचरा मंदिर तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान 8 अवैध बैनर/पोस्टर हटाया गया तथा 1 चौकी, 2 मुर्गा जाली एवं 9 ठेला जप्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹ 9,100/- जुर्माना वसूल किया गया।
पटना सिटी अंचल में नौ बजे पूर्वाह्न से दो बजे अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहाँ चौकशिकारपुर से पटना साहिब होते हुए मोर्चा रोड गुरूद्वारा कंगनघाट तक अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के दौरान 5 अवैध बैनर/पोस्टर, दुकान, झुग्गा-झोपड़ी, ठेला हटाया गया तथा 3 ठेला जप्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹ 3,000/- जुर्माना वसूल किया गया।
आज के अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में विभिन्न अंचलों में ₹ 43,600/- जुर्माना वसूला गया।
आयुक्त के निदेश पर यातायात पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
आयुक्त ने कहा कि एन्टी-इंक्रोचमेंट ड्राईव नियमित तौर पर चलाया जाएगा।
आयुक्त के निर्देश पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में फॉलोअप टीम लगातार सक्रिय है। जहां-जहां अतिक्रमण हटाया गया है वहां यह टीम पुनः अतिक्रमण की घटना से सख्ती से निपटेगी। पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया है।
आयुक्त ने वरीय पुलिस अधीक्षक को निदेश दिया है कि संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों तथा थानाध्यक्षों के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि किसी भी स्थिति में पुनः अतिक्रमण न हो तथा यातायात व्यवस्था सुचारू रहे।
वरीय पुलिस अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि थानाध्यक्ष अतिक्रमण हटाने का विवरण स्टेशन डायरी में भी अंकित करें।
आयुक्त श्री मयंक वरवड़े ने अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में व्यवधान डालने वालों से सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है। उन्होंने आवश्यकतानुसार क़ानूनी कार्रवाई भी करने का निर्देश दिया है।
आयुक्त श्री मयंक वरवड़े के निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित करने के लिए एक पाँच-सदस्यीय मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। यह निम्नवत हैः-
(क) अपर जिला दण्डाधिकारी, नगर व्यवस्था, पटना
(ख) पुलिस अधीक्षक, विधि-व्यवस्था, पटना
(ग) पुलिस अधीक्षक, यातायात, पटना
(घ) अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
(च) सिटी मजिस्ट्रेट-सह-प्रभारी दण्डाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष, पटना
आयुक्त श्री मयंक वरवड़े ने निदेश दिया कि मल्टी एजेंसी अभियान में मॉनिटरिंग सेल के सभी पदाधिकारी संयुक्त रूप से क्रियाशील रहकर विशेष निगरानी रखेंगे।
गौरतलब है कि आयुक्त द्वारा सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने का निदेश दिया गया था। उनके निदेश पर जिला पदाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा तथा नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर/संबंधित नगर निकाय द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए कई टीम का गठन किया गया है।
आयुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत नगर निकायों के क्षेत्र में विशेष टीम का गठन कर अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने का निदेश दिया है।
आयुक्त ने विशेष अभियान में शामिल सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान को तार्किक परिणति तक पहुँचाने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। यातायात व्यवधान, अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध प्रशासन शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर काम करता है। निदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त-से-सख्त कार्रवाई की जाएगी।
0 Response to "प्रमंडलीय आयुक्त के निदेश पर पटना शहर में आज लगातार तीसरे दिन अतिक्रमण-उन्मूलन अभियान चलाया गया"
एक टिप्पणी भेजें