चित्रकला के माध्यम से बच्चों को किया गया जागरूक
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना में संस्थान के निदेशक डॉ. अनुप दास के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में अलग-अलग कक्षाओं के 18 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता को प्रोत्साहित करते हुए स्वच्छता और पर्यावरण के बारे में जागरूकता फैलाना था। साथ ही, हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम था।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ. कीर्ति सौरभ, डॉ. कुमारी शुभा, डॉ. आरती कुमारी, डॉ. सोनाका घोष, श्री अभिषेक कुमार, श्री सुरेन्द्र कुमार, श्री मनोज सिन्हा एवं अन्य कमियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
0 Response to "चित्रकला के माध्यम से बच्चों को किया गया जागरूक"
एक टिप्पणी भेजें