राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि अमित शाह घमंड और अहंकार में चूर हो गए है और उसी अहंकार में अंबेडकर साहब जैसे विराट व्यक्तित्व पर इस तरह की टिप्पणी कर रहे है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि अंबेडकर साहब देश के हर नागरिक के लिए किसी ईश्वर से कम नहीं है। और अंबेडकर साहब ने जो संविधान दिया है वह संविधान भागवत गीता और रामायण की ही तरह संपूर्ण देशवासियों के लिए एक ग्रंथ है। अग्रवाल ने कहा कि अगर बाबा साहब ने देश को संविधान नहीं दिया होता तो शोषण वंचित, गरीब और दलितों को धरती पर रहने का अधिकार नहीं मिलता। श्रवण अग्रवाल ने कहा कि अंबेडकर साहब पर अमित शाह की टिप्पणी को दलित सेना और दलित सेना के कार्यकर्ता कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। अमित शाह के बयान से यह झलकता है कि उनको अंबेडकर साहब की स्थिति या उन्होंने अपने जीवन काल में जो संघर्ष किया और देश के दलित एवं पीड़ित और संपूर्ण देशवासियों के लिए जो मुद्दे उठाए उसे मुद्दे के प्रति अमित शाह के मन में कोई सम्मान नहीं है। अग्रवाल ने कहा कि अभिलंब बिना देर किए हुए अमित शाह को अपने बयान के लिए देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए।
0 Response to "राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी एवं दलित सेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की है।"
एक टिप्पणी भेजें