आयुक्त श्री मयंक वरवड़े के निदेश पर पटना शहर में आज दसवें दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया

आयुक्त श्री मयंक वरवड़े के निदेश पर पटना शहर में आज दसवें दिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया


अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने का आयुक्त ने दिया निदेश
------------------------------

अतिक्रमण उन्मूलन अभियान का नियमित अनुश्रवण करें; पुनः अतिक्रमण रोकने के लिए फॉलो-अप टीम लगातार सक्रिय रखेंः आयुक्त ने दिया अधिकारियों को निदेश
---------------------------

सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता; संपूर्ण प्रशासनिक तंत्र इसके लिए सजग, तत्पर तथा प्रतिबद्ध रहेः आयुक्त
==============================

पटना, गुरुवार , दिनांक 12.12.2024ः  आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री मयंक वरवड़े के निदेश पर पटना शहर में आज दसवें दिन अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न नगर निकायों में यह अभियान चलाया गया है। इस पर आयुक्त लगातार नजर रखे हुए थे एवं नियमित समीक्षा कर रहे थे। 

प्रशासन, नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशाम, पुल निर्माण निगम, दूरसंचार, वन प्रमंडल, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल थे।

जिला नियंत्रण कक्ष से प्राप्त सूचना के अनुसार आज पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में 10:00 बजे पूर्वाह्न से 2:00 बजे  अपराह्न तक अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया। आज यहां जीपीओ गोलम्बर से स्टेशन गोलंबर, चिरैयाटांड पुल के नीचे होते हुए डाक बंगला चौराहा तक अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 4 ठेला एवं 1 चौकी ज़ब्त किया गया। आज इस अंचल में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान में ₹11,500/– जुर्माना वसूल किया गया।