गांधी मैदान में तीन तीन मेला में मोबाइल गुम होने की शिकायत से परेशान है थाना - सरस मेला में पत्रकार राजकिशोर सिंह का हुआ मोबाईल गुम

गांधी मैदान में तीन तीन मेला में मोबाइल गुम होने की शिकायत से परेशान है थाना - सरस मेला में पत्रकार राजकिशोर सिंह का हुआ मोबाईल गुम

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 23 दिसम्बर ::

पटना के गांधी मैदान में डिजनीलैंड मेला, किसान मेला और सरस मेला चल रहा है। तीनों मेला में आम जनता की भीड़ चल रही है। इस भीड़ में मोबाइल गुम होने की घटना तेज है। प्रतिदिन गांधी मैदान थाना में इसकी शिकायत हो रही है। उक्त जानकारी लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार राजकिशोर सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि वे स्वयं सरस मेला के न्यूज कवरेज के लिए गया था। कवरेज के क्रम में मेला परिसर में लगे स्टॉल का भ्रमण कर रहे थे। भ्रमण के क्रम में पॉकेट से कब किसी ने मोबाइल निकाल लिया, पता ही नहीं चला। इस घटना का शिकायत दर्ज करने जब गांधी मैदान थाना पहुंचे तो देखा कि दो तीन लोग मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराने के लिए बैठे हैं। वे लोग बताए कि मेला परिसर में ही उनका मोबाइल कब और कैसे गुम हुआ पता ही नहीं चला।

श्री सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी ने बताया कि तीन तीन मेला गांधी मैदान में चल रहा है और प्रतिदिन तीनों मेला की घटना को मिलाकर लगभग 100 मोबाइल गुम होने की शिकायत मिल रही है। मोबाइल गुम होने की घटना से परेशान हैं।

उन्होंने बताया कि उनका मोबाईल गुम होने की सूचना लिखित रूप में थाना को दी गई। जिसमें दो सिम कार्ड लगा रहने, मोबाइल क्रय की कागजात आदि दर्ज किया गया है। श्री सिंह का कहना है कि मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखना चाहिए ताकि आम जनता को किसी तरह की कठिनाई न हो, जिस प्रकार मेरे साथ हुआ है।
                      ----------

0 Response to "गांधी मैदान में तीन तीन मेला में मोबाइल गुम होने की शिकायत से परेशान है थाना - सरस मेला में पत्रकार राजकिशोर सिंह का हुआ मोबाईल गुम"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article