डाक रक्षक एवं एम टी एस कर्मचारी संघ बिहार परिमंडल के कर्मचारियों द्वारा बिहार,परिमंडलीय कार्यालय,मेघदूत भवन,पटना के समक्ष एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया

डाक रक्षक एवं एम टी एस कर्मचारी संघ बिहार परिमंडल के कर्मचारियों द्वारा बिहार,परिमंडलीय कार्यालय,मेघदूत भवन,पटना के समक्ष एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया

 डाक निदेशालय के  आदेशानुसार NSH(नेशनल सौटिंग हव)/CRC (कंप्यूटरीकृत पंजीकृत छटाई केन्द्र) बिहार में सात एवं पुरे भारत में लगभग 150 रेल डाक सेवा कार्यालयों को मर्जर के नाम पर बन्द करने के विरोध में केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय रेल डाक सेवा एवं मेल मोटर सेवा संवर्ग III,डाक रक्षक एवं एम टी एस कर्मचारी संघ बिहार परिमंडल के कर्मचारियों द्वारा दिनांक 23.12.2024 को बिहार,परिमंडलीय कार्यालय,मेघदूत भवन,पटना के समक्ष एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया।
इस सम्बन्ध में विस्तार रुप से परिमंडलीय सचिव श्री अनुज कुमार ने बताया कि NSH में बिहार के सभी जिलो के अलावे बिहार के बाहर से आनेवाले स्पीड पोस्ट पत्रों की छटाई की जाती थी।
 डाक निदेशालय के आदेश से बिहार के सात CRC कार्यालय क्रमश:-मोकामा,आरा,
जहानाबाद,डेहरी आन सोन,समस्तीपुर,हाजीपुर एवं नरकटियागंज नजदीक के NSH/ICH में मर्जर के उपरांत सभी डाक पत्रों की छंटाई हो रहा है।
ICH (Intera Circle Hub) के कार्यालय में भी स्पीड पोस्ट एवं रजीस्ट्रर्ड डाक पत्रों का छंटाई होता है।उक्त आदेश से स्पीड पोस्ट एवं रजीस्ट्रर्ड पत्रों का प्रेषण एक ही डाक थैलों से होने लगेगा।इस बदलाव से सभी डाक वस्तु संबधित
NSH/ICH से ही छंटाई कार्यों का निष्पादन होगा और एक ही जगह बहुत सारे डाक वस्तुओं का संग्रहण हो जाने के कारण छटाई एवं वितरण में अनावश्यक रुप से विलंब होगा एवं उसके गुणवत्ता पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।इस कारणवश विभाग की छवि धूमिल होगी एवं राजस्व में 30-40% की गिरावट हो सकता है। बिहार की बात करे तो सात कार्यालयों को बन्द करने से वहां के कर्मचारियों का तबादला अन्यत्र जगहों पर कर दिया गया है।जिससे कर्मचारियों को अपना घर परिवार छोड़कर आना पड़ा साथ ही उन्हे आर्थिक एवं मानसिक प्रताड़ना झेलना पर रहा है।कुल मिलाकर हम यह कह सकते हैं कि इस नीति के पीछे सरकार की मंशा ठीक नही है। 
इस धरने को सम्बोधित करते हुये श्री संजय सिन्हा,महामंत्री,भारतीय मजदूर संघ,बिहार प्रदेश,श्री राम निरंजन सिंह ,पूर्व परिमंडलीय सचिव आर -III,बिहार परिमंडल,श्री विकास कुमार परिमंडलीय सचिव, भारतीय डाक कर्मचारी संघ,बिहार,श्री संतोष कुमार,परिमंडलीय सचिव,डाक लेखा कार्यालय,पटना,श्री अजय कुमार,जिला मंत्री,भारतीय मजदूर संघ,पटना जिला,श्री दिनेश राम ,परिमंडलीय सचिव आर - IV,बिहार के चारो मंडल  पटना,गया,बरौनी एवं मुजफ्फरपुर के मंडलीय सचिवों ने एक स्वर से रेल डाक सेवा के स्वरुप को छोटा करने का विरोध किया क्योंकि यह नीति न ही विभाग के हित में है और न ही कार्यरत कर्मचारियों के हित में है।सभी ने दो सूत्री मांगो का समर्थन किया जो इस प्रकार है-
1 NSH/CRC मर्जर के आदेश को तत्काल रोका जाय।
2 सभी बन्द हुए  CRC कार्यालयों को ICH बनाया जाय।

0 Response to "डाक रक्षक एवं एम टी एस कर्मचारी संघ बिहार परिमंडल के कर्मचारियों द्वारा बिहार,परिमंडलीय कार्यालय,मेघदूत भवन,पटना के समक्ष एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article