बिस्कोमान भवन रंग-बिरंगी लाइटों से होगा जगमग
*पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा शुरू किया गया फसाड लाईटिंग का कार्य*
पटना
दिनांक-4/12/2024
*नए साल में शहर वासियों को दिखेगा बिस्कोमान भवन का जगमगाता स्वरूप* पटना की शान बिस्कोमान भवन अब रंग बिरंगी रौशनी से सब को अपनी ओर आकर्षित करेगा| *पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा बिस्कोमान भवन के फसाड लाइटिंग के तहत बिस्कोमान भवन में फसाड लाइट इंस्टॉल करने काम शुरू किया गया है।* गौरतलब है कि ये सभी लाइट प्रोग्रामेबल होगीं जिसे मास्टर पैनल से प्रोग्राम किया जाएगा। *फसाड लाइटिंग पूरी तरह प्रोग्रामेबल होंगी जिससे विशेष अवसर जैसे गणतंत्र दिवस , स्वतंत्रता दिवस एवं अन्य अवसरों पर थीम के अनुसार इसकी लाइटिंग सेट की जा सकती है ।
बिस्कोमान भवन की फसाड लाइटिंग परियोजना की लागत 1.2 करोड़ है एवं कार्यकारी एजेंसी द्वारा इसका रख-रखाव 5 साल तक किया जाएगा।
0 Response to "बिस्कोमान भवन रंग-बिरंगी लाइटों से होगा जगमग"
एक टिप्पणी भेजें