उजाला फाउंडेशन ने दिया डा क़ासिम खुरशीद को अमीर खुसरो अवॉर्ड
पटना। उर्दू हिंदी के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति के शायर कथाकार शिक्षा विद को बहरीन के बेहद कामयाब विश्व मुशायरे से भारत लौटने के बाद उजाला फाउंडेशन के उच्च स्तरीय एक बड़े समारोह में सीनियर समाज सेवी शशि शेखर रस्तोगी के कर कमलों से अमीर खुसरो अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया।
विदित है कि डा क़ासिम खुरशीद समान रूप से उर्दू हिंदी के अंतरराष्ट्रीय फिक्शन निगार शायर रंग कर्मी वक्ता इलेक्ट्रॉनिक प्रिंट मीडिया -व्यक्तित्व और शिक्षाविद् होने के साथ बिहार में शैक्षिक दूरदर्शन की शरुआत की । सैकड़ों टी वी वृत्तचित्र टेली फिल्म बनाई वह
वर्ग 1 के(पब्लिक सर्विस कमीशन द्वार पूरे भारतवर्ष में विज्ञापित मात्र एक पद पर चयनित) पदाधिकारी के रूप में नौ भाषाओं के हेड और शैक्षिक दूरदर्शन के प्रभारी निदेशक भी रहे।
उर्दू हिंदी अंग्रेज़ी में नाटक शायरी कहानी और आलोचना पर 23 पुस्तकें प्रकाशित और निरंतर चर्चा में हैं। ख़ास इस साल प्रकाशित पुस्तकें" दस्तकें ख़ामोश हैं" और "दिल की किताब "की धूम है।अंतरराष्ट्रीय मंच पर शायर फिक्शन निगार संचालक के रूप में प्रसिद्ध हैं।
बिहार में शिक्षा दिवस ,बिहार दिवस की शरुआत से ही सफल समन्वयक रहे।
तत्कालीन राष्ट्पति द्वारा फिक्शन" डर से आगे" हेतु सम्मान और लोकार्पण का सौभाग्य प्राप्त हुआ।सिक्किम के गवर्नर बिहार के गवर्नर , मुखमंत्री ,प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा कई सम्मान भी मिले फिर
अनेक साहित्यिक सांस्कृतिक शैक्षिक संस्थानों के मार्गदर्शक अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष ,सचिव, मनोनीत सदस्य रहे।.यूनिवर्सिटी के पी एच डी एक्सपर्ट ,विशेष व्याख्यान हेतु सम्मान, स्कूल शिक्षा के विशेषज्ञ आदि रहे। डा क़ासिम खुरशीद अपनी स्तरीय सक्रीयता के लिए दुनिया के बौद्धिक लोगों में भी जाने जाते हैं। ऐसे अदभुत योगदान वाले व्यक्ति को निःसंदेह अमीर खुसरो अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना गौरव का विषय है। सीनियर समाज सेवी शशि शेखर रस्तोगी ने बेहद खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि डा क़ासिम खुर्शीद की अविस्मरणीय सेवाओं पर हमें गर्व है कि उनका संबंध बिहार की जमीन से है ।उनके योगदान की प्रशंसा से हमारा भी मान बढ़ा है । बहुत शुभ कामनाएं । उन्होंने ने मोइन अब्र और उनकी टीम को इस यादगार आयोजन के लिए बधाई दी ।डा खुर्शीद ने अपने इस सम्मान को समस्त लेखक परिवार का सम्मान बताया और खास तौर पर भारतीय परम्परा के जिस सूफी शायर के नाम पर ये अवॉर्ड दिया गया है वो हर भारतीय के लिए गर्व का विषय हैं । इसके लिए उजाला फाउंडेशन और विशेष रूप मोइन अब्र साहब और उनकी टीम को दिली मुबारक बाद।
इस अवसर पर क़ासिम खुर्शीद की अध्यक्षता में बेहतरीन मुशायरे और कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ जिस में आमंत्रित कवियों में मती ऊर्रहमान साहिल वीरेंद्र विभात्सव तलत परवीन आराधना प्रसाद काज़िम रज़ा शबाना इशरत प्रभात कुमार धवन चन्द्र प्रकाश और संचालक नसीम अहमद आदि ने बेहतरीन कलाम पेश किए।
इस अपार सफलता पर फाउंडेशन के समन्वयक मोइन अब्र ने शुक्रिया की रस्म अदा की।
0 Response to "उजाला फाउंडेशन ने दिया डा क़ासिम खुरशीद को अमीर खुसरो अवॉर्ड"
एक टिप्पणी भेजें